ऑस्ट्रेलिया ने घर में लगातार चौथी एशेज सीरीज जीती: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रन से मात दी, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त
Australia vs england ashes 3rd test: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रन से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया ने घर में लगातार चौथी एशेज सीरीज जीती है।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे एशेज टेस्ट में हराते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली।
Australia vs england ashes 3rd test: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रन से हराया और इसके साथ ही 5 टेस्ट की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली। ये घऱ में ऑस्ट्रेलिया की लगातार चौथी एशेज जीत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2013-14, 2017-18, 2021-22 में घर में एशेज सीरीज पर कब्जा जमाया था। इससे पहले पर्थ और ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया ने 8-8 विकेट से जीत हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 371 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 286 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 349 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 434 रन का लक्ष्य रखा। इस टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आखिरी दिन 352 रन पर ऑल आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने 11 दिन में जीती एशेज
नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन से मैच जीतकर एशेज 2025-26 सीरीज को लगातार तीसरी जीत के साथ अपने नाम कर लिया। यह सीरीज का सिर्फ 11वां दिन था और तभी फैसला हो गया।
मैच का निर्णायक पल स्कॉट बोलैंड लेकर आए। उन्होंने इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज जोश टंग को फर्स्ट स्लिप में मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। यह लाबुशेन का मैच में चौथा कैच था। इसके साथ ही ब्रायडन कार्स 39 रन पर नाबाद रह गए। कार्स के अलावा जेमी स्मिथ (60) और विल जैक्स (47) ने भी अहम पारियां खेलीं और इंग्लैंड को कुछ देर के लिए जीत की उम्मीद दिखाई।
ऑस्ट्रेलिया ने घर में लगातार चौथी एशेज सीरीज जीती
लाबुशेन की फील्डिंग पूरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच फर्क साफ दिखाती रही। उन्होंने जैक्स का भी एक हाथ से जबरदस्त कैच पकड़ा। दिलचस्प बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया की जीत का अंतर 82 रन रहा, ठीक उतने ही रन उस्मान ख्वाजा ने पहले दिन बनाए थे, जब उन्हें हैरी ब्रूक ने 5 रन पर छोड़ दिया था। वहीं ट्रेविस हेड ने भी ब्रूक की गलती के बाद 71 रन बनाए, जो इंग्लैंड की सीरीज उम्मीदों के लिए घातक साबित हुए।
हालांकि मैच के आखिरी दिन तक इंग्लैंड को भरोसा था, लेकिन एक बार फिर वही पुराना दुश्मन आड़े आ गया-मिचेल स्टार्क। इस बार उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच नहीं मिला, लेकिन कॉम्पटन-मिलर मेडल की दौड़ में उनकी दावेदारी अब सबसे मजबूत हो गई। नाथन लायन की हैमस्ट्रिंग चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के संसाधन सीमित थे लेकिन स्टार्क ने नई और पुरानी गेंद से कमाल किया और आखिरी चार में से तीन विकेट चटका दिए।
पांचवें और आखिरी की शुरुआत में इंग्लैंड को नई गेंद से पहले 17 ओवर खेलने थे। स्मिथ और जैक्स ने अच्छी साझेदारी की और लक्ष्य को 200 से नीचे लाने की कोशिश की। बारिश से खेल रुका, जिससे बर्मी आर्मी का जोश और बढ़ गया। लेकिन नई गेंद आते ही ऑस्ट्रेलिया ने दबाव बनाया। स्मिथ ने स्टार्क और पैट कमिंस के खिलाफ लगातार बाउंड्री लगाकर अपना पहला अर्धशतक पूरा किया, मगर अगली ही कोशिश में बड़ा शॉट खेलते हुए आउट हो गए।
लंच के बाद भी इंग्लैंड को कुछ मौके मिले। कार्स को एलबीडब्ल्यू से बचने का जीवनदान मिला और उन्होंने छक्का भी जड़ा। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया लगातार मौके बनाता रहा। आखिरकार स्टार्क और बोलैंड ने काम खत्म किया और ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथी घरेलू एशेज सीरीज जीत ली।