ind u19 vs pak u19 final: समीर मिन्हास का 71 गेंद में शतक, अहमद के साथ अर्धशतकीय साझेदारी; पाकिस्तान का स्कोर- 215/2
ind u19 vs pak u19 final live updates: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में अंडर-19 एशिया कप का फाइनल खेला जा रहा।
ind u19 vs pak u19 final live updates: अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के ICC एकेडमी में खेला जा रहा। भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पाकिस्तान ने तेज शुरुआत की है और 14 ओवर में 1 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं। समीर मिन्हास और उस्मान खान क्रीज पर हैं। मिन्हास ने अबतक 35 गेंद में 55 रन बना लिए हैं और उस्मान के साथ 70 प्लस रन की साझेदारी कर ली है।
भारत ने अपने ग्रुप में तीनों मैच जीते थे। भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, मलेशिया और यूएई को हराया था। भारत के लिए पूरे टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू और आयुष म्हात्रे ने अच्छी बल्लेबाजी की।
ind u19 vs pak u19 final live updates: पाकिस्तान का स्कोर- 110/1 (14 ओवर)
पाकिस्तान ने 14 ओवर में 1 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं। समीर मिन्हास अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और उस्मान खान 32 रन पर खेल रहे हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज 12 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं।
ind u19 vs pak u19 final live updates: पाकिस्तान का स्कोर 57/1 (7.1 ओवर)
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान का इकलौता विकेट हमजा जहूर के रूप में गिरा है।
ind u19 vs pak u19 final live updates: भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग-11
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वी सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वीएम मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, एए कुंडू (विकेट कीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, डी दीपेश, केके सिंह।
पाकिस्तान: समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेट कीपर), हुजैफा अहसान, नकाब शफीक, मोहम्मद शायन, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम।
ind u19 vs pak u19 final live updates: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप फाइनल खेला जा रहा
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में अंडर-19 एशिया कप फाइनल खेला जा रहा। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।