60 मिनट में वैभव का रिकॉर्ड टूटा: विजय हजारे ट्रॉफी में बिहारियों का बोलबाला, गनी का 32 तो ईशान का 33 गेंद में तूफानी शतक

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी का पहला दिन बिहार के बल्लेबाजों के नाम रहा। पहले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंद में शतक ठोका, तो कुछ समय बाद बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने महज 32 गेंद में सेंचुरी जड़ दी। इसी दौरान दूसरे मैदान पर झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने 33 गेंद में सेंचुरी जमाकर अपना दम दिखा दिया। ईशान भी बिहार से ही आते हैं। एक ही दिन में लिस्ट-ए में बिहारी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शतक ठोक अपना जलवा बिखेर दिया।

Updated On 2025-12-24 15:15:00 IST

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन 3 बिहारी बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली। 

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन ही ऐसी पावर हिटिंग देखने को मिली, जो भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रहेगी। टूर्नामेंट के पहले दिन ही बिहारियों का बोलबाला देखने को मिला। कुछ ही घंटों के भीतर बिहारी बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक ही दिन में बिहार से आने वाले बल्लेबाजों वैभव सूर्यवंशी, सकीबुल गनी और ईशान किशन ने बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया कि गेंदबाज पनाह मांगते नजर आए।

बात पहले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की, जिनके लिए 2025 धमाकेदार रहा है। वो हर मैच के साथ ही नई इबारत गढ़ रहे। बिहार की ओर से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का पहला मैच खेलने उतरे वैभव ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। 14 साल 272 दिन के वैभव ने महज 36 गेंद में लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक ठोक दिया। वो इस फॉर्मेट के सबसे युवा शतकवीर बने।

बिहारियों का बोलबाला

इतना ही ही नहीं, वो लिस्ट-ए में सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले दूसरे भारतीय भी बने लेकिन उनका ये रिकॉर्ड घंटे भर में उनके कप्तान सकीबुल गनी ने तोड़ दिया। सकीबुल ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 32 गेंद में शतक ठोक दिया और लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने वाले बैटर बन गए।

एक घंटे में सकीबुल ने तोड़ा वैभव का रिकॉर्ड

सकीबुल ने 40 गेंद में नाबाद 128 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 छक्के और 10 चौके उड़ाए। सकीबुल के 128 और वैभव की 190 रन की पारी के दम पर बिहार ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन का एवरेस्ट खड़ा किया, जो लिस्ट-ए के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर तमिलनाडु के नाम दर्ज था। उसने 2022 में अरुणाचल के खिलाफ ही दो विकेट पर 506 रन बनाए थे।

ईशान किशन ने भी 33 गेंद में ठोकी सेंचुरी

इसी बीच, विजय हजारे ट्रॉफी के एक दूसरे मुकाबले में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने कर्नाटक के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी की। ईशान ने केवल 33 गेंद में सेंचुरी ठोक दी। ईशान की भी ये पारी लिस्ट-ए क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज ठोकने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गई। उन्होंने 39 गेंद में 125 रन बनाए।

ईशान की इस पारी में 14 छक्के और 7 चौके शामिल थे। बता दें कि हाल ही में ईशान ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी फाइनल में शतक ठोक झारखंड को पहली बार चैंपियन बनाया था। वो टूर्नामेंट के फाइनल में शतक जमाने वाले पहले कप्तान बने थे।

तीन बिहारी पड़े सब पर भारी

ईशान की इस तूफानी बल्लेबाजी के दम पर झारखंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 412 रन बनाए थे। ईशान ने इस पारी के बाद लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक अपने नाम कर लिया। इस तरह विजय हजारे ट्रॉफी के पहला दिन बिहारियों के नाम रहा। बता दें कि वैभव और सकीबुल बिहार की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं जबकि ईशान बिहार के रहने वाले हैं और उनका पूरा परिवार पटना में है और वो घरेलू क्रिकेट झारखंड से खेलते हैं। यानी तीन बिहारी सब पर भारी पड़े।

भारत के सबसे तेज लिस्ट-ए शतक

बल्लेबाजटीमगेंद
सकीबुल गनीबिहार32
ईशान किशनझारखंड33
अनमोलप्रीत सिंहपंजाब35
वैभव सूर्य़वंशीबिहार36
युसूफ पठानबड़ौदा40
उर्विल पटेलगुजरात41
Tags:    

Similar News