विराट कोहली ने रचा इतिहास: लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार रन पूरे किए, दिग्गज बैटर को छोड़ा पीछे

Fastest To 16000 List A Runs: विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है। कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में ये उपलब्धि हासिल की। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है।

Updated On 2025-12-24 16:27:00 IST

विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे किए। 

Fastest To 16000 List A Runs: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। करीब 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे किए। वो इस आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने वाले बैटर बने हैं। उन्होंने यह मुकाम अपनी 330वीं पारी में हासिल किया जबकि सचिन तेंदुलकर को इसके लिए 391 पारियां लगी थीं।

37 साल के कोहली ने यह रिकॉर्ड आंध्र प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के शुरुआती मुकाबले विजय हजारे ट्रॉफी मैच में बनाया। दिल्ली को 299 रनों का लक्ष्य मिला था और टीम का पहला विकेट जल्दी गिर गया था। इसके बाद क्रीज पर उतरे कोहली ने अपनी पहली ही रन के साथ लिस्ट-ए क्रिकेट में 16 हजार रन का जादुई आंकड़ा छू लिया। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह पल खास बन गया।

तेंदुलकर ने 391 पारी में 16 हजार रन का आंकड़ा पूरा किया था, और 551 लिस्ट-ए मैच में 538 पारी में 21999 रन बनाए थे, जिसमें से 18426 रन 452 वनडे पारी में आए थे। कोहली ने 296 वनडे पारियों में 14557 रन बनाए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज़ 16000 रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप-5 में तेंदुलकर और कोहली ही भारतीय हैं। उनसे नीचे गॉर्डन ग्रीनिज (422 पारी), रिकी पोंटिंग (430 पारी) और ग्राहम गूच और विव रिचर्ड्स (435 पारी) हैं।

कोहली के लिस्ट-ए क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे

इस उपलब्धि के साथ कोहली ने एक और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह 10 हजार लिस्ट-ए रन के बाद हर 1000 रन का आंकड़ा सबसे तेज पूरा करने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। यानी लिस्ट-ए क्रिकेट में उनकी निरंतरता और क्लास दोनों साफ झलकती हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे करने वाले वह दुनिया के नौवें खिलाड़ी हैं। उनकी लिस्ट-ए औसत 57 से ज्यादा है और शतकों की संख्या 57 तक पहुंच चुकी है, जो उनकी महानता को और मजबूत करती है।

कोहली ने सबसे कम पारियों में ये मुकाम हासिल किया

करीब 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे कोहली का इस घरेलू टूर्नामेंट में रिकॉर्ड भी शानदार रहा। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 819 रन बनाए हैं, औसत 68.25, स्ट्राइक रेट 106, जिसमें 4 शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। यह दिखाता है कि घरेलू क्रिकेट में भी उनका दबदबा बरकरार है।

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय

सचिन तेंदुलकर-21999

विराट कोहली-16052*

सौरव गांगुली-15622

राहुल द्रविड़-15271

रोहित शर्मा-13517*

टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके कोहली का अगला भारत असाइनमेंट 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज माना जा रहा है। बीसीसीआई की सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट से जोड़ने की पहल के बीच कोहली की वापसी ने दिल्ली-आंध्र मैच को टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा चर्चित मुकाबलों में शामिल कर दिया।

Tags:    

Similar News