AUS vs ENG Playing XI: ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 पक्की की, 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा

AUS vs ENG Playing XI: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की तैयारी में है। स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है जबकि जोश इंग्लिस बाहर हैं। झाय रिचर्डसन चार साल बाद टेस्ट में वापसी के करीब हैं।

Updated On 2025-12-25 11:29:00 IST

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 पक्की कर दी। 

AUS vs ENG Boxing day test Playing XI: मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ आक्रामक रणनीति के संकेत दिए हैं। कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने साफ कर दिया है कि टीम इस टेस्ट में स्पिनर के बिना, 4 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की तैयारी कर रही। हालांकि, अंतिम प्लेइंग-11 पर फैसला पिच को आखिरी बार देखने के बाद ही लिया जाएगा।

स्मिथ ने कहा कि एमसीजी की पिच पर करीब 10 मिमी घास है और वह काफी हरी नजर आ रही है। मौसम भी ठंडा और बादलों वाला रहने की संभावना है, जिससे सीम गेंदबाजों को मदद मिल सकती। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजी आक्रमण पर पूरा भरोसा करना चाहता।

इस टेस्ट से स्टीव स्मिथ की भी वापसी हो रही, जो पिछले मैच में इनर-ईयर समस्या के चलते बाहर रहे थे। उनकी वापसी के साथ ही जोश इंग्लिस को प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ा। अनुभवी उस्मान ख्वाजा ने एडिलेड टेस्ट में 82 और 40 रन बनाकर अपनी जगह पक्की कर ली और अब वह बल्लेबाजी क्रम में नंबर-5 पर उतरेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ियों का समूह तय किया है, जिसमें ट्रेविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर और झाय रिचर्डसन शामिल हैं। इनमें से 4 तेज गेंदबाजों का चयन किया जाएगा।

झाय रिचर्डसन की वापसी खास मानी जा रही। उन्होंने 4 साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें फिर मौका मिल सकता। स्मिथ ने कहा कि रिचर्डसन पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में अच्छा प्रदर्शन कर चुके और टीम को उनकी क्षमता पर भरोसा।

अगर माइकल नेसर चुने जाते हैं तो यह उनका पहला रेड-बॉल टेस्ट होगा, क्योंकि अब तक उनके तीनों टेस्ट पिंक-बॉल मुकाबले रहे हैं। वहीं, घरेलू मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने का सपना देख रहे स्पिनर टॉड मर्फी को फिलहाल इंतजार करना पड़ सकता।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त ले चुका है। पैट कमिंस और नाथन लायन के बाहर होने के कारण टीम में बदलाव मजबूरी में हुए हैं लेकिन स्मिथ का कहना है कि वह अब पूरी तरह फिट हैं और 100 प्रतिशत महसूस कर रहे।

उधर, इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। जैकब बेथेल को ओली पोप की जगह नंबर-3 पर मौका मिला है, जबकि जोफ्रा आर्चर साइड स्ट्रेन के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह गस एटकिंसन लौटे हैं।

Australia XII for fourth Test: ट्रेविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन।

इंग्लैंड XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग।

Tags:    

Similar News