VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी में शतक के बाद विराट-रोहित अगली बार कब और कहां एक्शन में दिखेंगे?

Virat-Rohit VHT 2025-26: विराट कोहली-रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में शतक ठोका। इसके बाद फैंस के मन में ये सवाल होगा कि वो अब कब एक्शन में दिखेंगे।

Updated On 2025-12-24 19:10:00 IST

Virat-Rohit VHT 2025-26: विराट-रोहित अब अगला मैच कब खेलेंगे। 

Virat-Rohit VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी में बुधवार को भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे लय में नजर आए। लंबे वक्त बाद घरेलू वनडे टूर्नामेंट में लौटे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़कर साफ कर दिया कि क्लास कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं होती। रोहित-विराट दोनों की पारियां न सिर्फ उनकी टीमों की जीत की वजह बनीं, बल्कि टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही माहौल गरमा दिया।

मुंबई की ओर से खेलते हुए रोहित शर्मा ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिक्किम के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी की। रोहित ने 94 गेंदों में 155 रन की पारी खेली। इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 18 चौके और 9 छक्के उड़ाए। 165 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी की बदौलत मुंबई ने 237 रन का लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल कर लिया। टीम ने 8 विकेट रहते मैच जीत लिया।

वहीं, बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दिल्ली के लिए उतरे विराट कोहली भी किसी मामले में कम नहीं रहे। आंध्र प्रदेश के खिलाफ कोहली ने 101 गेंदों में 131 रन बनाए। उनकी पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। 129 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी ने दिल्ली को जीत की राह पर बनाए रखा। हालांकि, रनचेज के दौरान दिल्ली को कुछ झटके लगे लेकिन अंत में टीम ने 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया और 74 गेंद पहले ही टारगेट हासिल कर लिया।

इन दोनों पारियों के बाद फैंस के बीच एक ही सवाल घूम रहा है था कि अब अगली बार विराट और रोहित कब मैदान में उतरेंगे? अच्छी खबर यह है कि दोनों खिलाड़ियों को अपनी-अपनी स्टेट टीमों के पहले 2 मुकाबलों के लिए चुना गया। यानी अगर टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम नहीं देता, तो दोनों 26 दिसंबर को फिर एक्शन में दिख सकते।

दिल्ली का अगला मुकाबला गुजरात से शुक्रवार को ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगा जबकि रोहित की अगुआई वाली मुंबई टीम जयपुर में उत्तराखंड से भिड़ेगी। गौर करने वाली बात यह भी है कि दोनों ही खिलाड़ी काफी समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में लौटे हैं।

रोहित शर्मा ने पिछली बार 2018 में यह टूर्नामेंट खेला था जबकि विराट कोहली की पिछली मौजूदगी 2010 में देखने को मिली थी। ऐसे में यह वापसी सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट और युवा खिलाड़ियों के लिए भी दिग्गजों से सीखने का बड़ा मौका है। 

Tags:    

Similar News