Rohit-virat: रोहित-विराट के शतक के वीडियो पर बवाल, फैंस ने 'सीसीटीवी फुटेज' बता BCCI को जमकर कोसा

Rohit-Virat Century BCCI Video:विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने शतक ठोके लेकिन मैच लाइव नहीं दिखाया गया। बीसीसीआई ने इसके बाद दोनों के वीडियो शेयर किए हैं, जिसकी क्वालिटी पर फैंस नाराज हैं।

Updated On 2025-12-25 16:00:00 IST

बीसीसीआई ने रोहित-विराट का जो वीडियो शेयर किया है, उसे लेकर फैंस बोर्ड की आलोचना कर रहे। 

Rohit-Virat Century BCCI Video: विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा की दमदार वापसी ने क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर दिया लेकिन खुशी ज्यादा देर टिक नहीं पाई। वजह बनी बीसीसीआई की ओर से जारी की गई मैच फुटेज, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी देखने को मिली। फैंस का कहना है कि इतने बड़े खिलाड़ियों के शतक का वीडियो सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जैसा लग रहा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बुधवार को खेले गए मुकाबलों में शतक जड़कर अपने क्लास का फिर से सबूत दिया। रोहित शर्मा ने सात साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए सिक्किम के खिलाफ महज 94 गेंदों में 155 रन ठोक दिए। जयपुर में खेले गए इस मैच में उन्होंने अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की जमकर धुनाई की।


दूसरी ओर, विराट कोहली ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंदों में 131 रन की शानदार पारी खेली। दोनों ही पारियां टूर्नामेंट के शुरुआती दौर की सबसे बड़ी सुर्खियां बन सकती थीं लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग की कमी ने फैंस को निराश कर दिया।


दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती राउंड में सिर्फ दो मैचों की ही लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था थी। ऐसे में रोहित और कोहली के मुकाबले लाइव नहीं दिखाए जा सके। बाद में जब बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों की पारियों के वीडियो क्लिप जारी किए, तो उनकी क्वालिटी को लेकर जमकर आलोचना हुई।


सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के पास बेहतर कैमरे और ब्रॉडकास्ट की सुविधा नहीं है। कुछ ने तंज कसते हुए कहा कि यह फुटेज किसी पुराने जमाने के कैमरे से रिकॉर्ड की गई लगती।

आंकड़ों की बात करें तो यह रोहित शर्मा का लिस्ट-ए क्रिकेट में 37वां शतक था, जो उनकी निरंतरता को दिखाता है। वहीं, विराट कोहली के लिए यह हालिया फॉर्म का सिलसिला आगे बढ़ाने वाला शतक रहा। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से खेली गई चार पारियों में यह उनका तीसरा शतक है।

फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि आगे के मुकाबलों में बीसीसीआई लाइव स्ट्रीमिंग और फुटेज की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देगा, ताकि घरेलू क्रिकेट में दिग्गजों के प्रदर्शन का मजा पूरा मिल सके।

Tags:    

Similar News