Rohit Golden Duck: रोहित शर्मा ने जिस 'पुल शॉट' से उड़ाई गेंदबाजों की नींद, उसी ने दिया दगा, गोल्डन डक पर आउट
Rohit sharma Golden Duck: विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा दूसरे मैच में गोल्डन डक हो गए। अपनी पहली ही गेंद पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में हिटमैन कैच आउट हो गए।
रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हुए।
Rohit sharma Golden Duck: रोहित शर्मा, विजय हजारे ट्रॉफी के मुंबई के पहले मैच में सिक्किम के खिलाफ शानदार 155 रन की पारी के बाद, शुक्रवार को उत्तराखंड के खिलाफ टूर्नामेंट के दूसरे मैच में गोल्डन डक हो गए। हिटमैन को पेसर देवेंद्र सिंह बोरा की पहली ही गेंद पर बाउंसर ने चौंका दिया। रोहित पुल शॉट लगाने में सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन इस बार उनसे गलती हुई और वे थर्डमैन की दिशा में कैच आउट हो गए। हजारों फैंस सिर्फ रोहित को खेलते देखने के लिए जयपुर में वेन्यू पर पहुंचे थे, लेकिन हिटमैन के जल्दी आउट होने से बहुत निराशा हुई।
जब से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट लिया है, उनके भविष्य को लेकर काफी चर्चा हो रही है। सवाल उठे कि रोहित और कोहली, 38 की उम्र में लंबे ब्रेक के बाद कैसे मोटिवेटेड रहेंगे और मैच फिटनेस बनाए रखेंगे?
रोहित-विराट ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी
ऑस्ट्रेलिया सीरीज रोहित और कोहली के आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेलने के सात महीने बाद हुई थी और लगभग 4 महीने बाद उन्होंने कोई प्रोफेशनल क्रिकेट खेला था। चिंता तब बढ़ गई जब कोहली पहले दो वनडे में संघर्ष करते दिखे, और रोहित भी अनिश्चित दिखे। टाइमिंग ठीक नहीं थी, जंग साफ दिख रही थी, और लोगों को हैरानी हो रही थी कि क्या वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप की टीम में जगह बना पाएंगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे वनडे में दोनों ने शानदार बल्लेबाजी कर आलोचकों को करारा जवाब दिया था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों ने खूब रन बनाए
रोहित और कोहली ने फिर से साथ में बैटिंग करते हुए एक ऐसा चेज़ लीड किया जो जाना-पहचाना लगा। तब से क्रिटिक्स को खुश होने के नए कारण मिल गए हैं। साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़, कोहली अपने पुराने फ़ॉर्म में दिखे। विराट ने बैक टू बैक सेंचुरी बनाई और रोहित ने भी अपनी लय हासिल की और अर्धशतक के साथ वनडे सीरीज खत्म की थी।
लगभग उसी समय, इस बात पर चर्चा शुरू हुई कि क्या रोहित और कोहली विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में हिस्सा लेंगे। एक नए नियम के तहत सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर्स को नेशनल सिलेक्शन के लिए एलिजिबल बने रहने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना ज़रूरी था, इसलिए सबका ध्यान उन पर गया। सवाल साफ़ था कि क्या वे डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए कमिट करेंगे या और समय निकालेंगे? हालांकि, दोनों ने 24 दिसंबर को अपनी-अपनी घरेलू टीम की तरफ से विजय हजारे टूर्नामेंट का पहला मैच खेला था।
दोनों ने पहले मुकाबले में शतक ठोका था। कोहली ने 101 गेंद पर 131 रन बनाए, और रोहित ने 94 गेंद पर 155 रन की पारी खेली थी। लेकिन यह सिर्फ़ रन बनाने की बात नहीं थी; यह कमिटमेंट दिखाने की बात थी।