aus vs eng ashes: 75 ओवर में दोनों पारी खत्म, पहले दिन पेसर्स ने झटके 19 विकेट, बॉक्सिंग-डे टेस्ट बना बल्लेबाजों की कब्रगाह!
aus vs eng 4th test day 1 highlights: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में शुक्रवार को चौथा टेस्ट शुरू हुआ लेकिन पहले दिन बल्लेबाजों की शामत आ गई। दिनभर में 76 ओवर का खेल हुआ और कुल 19 विकेट गिरे। पहले दिन ही तीसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी के लिए उतर गया।
aus vs eng 4th test day 1 highlights: बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कुल 19 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए।
aus vs eng 4th day 1 highlights: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से मेलबर्न में चौथा टेस्ट शुरू हुआ। लेकिन, बल्लेबाजों की शामत आ गई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ग्रीन टॉप विकेट पर कप्तान बेन स्टोक्स का ये फैसला सही साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं टिक सकी और पहली पारी में 45.2 ओवर के खेल में 152 रन पर ऑल आउट हो गई।
कमाल की गेंदबाजी करने के बाद इंग्लिश टीम से ये उम्मीद थी कि बल्लेबाज दम दिखाएंगे लेकिन मेलबर्न के ग्रीन टॉप विकेट पर इंग्लिश बल्लेबाजों के पैर उखड़ गए और इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 29.5 ओवर ही टिक सकी। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 152 रन के जवाब में पहली पारी में महज 110 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 42 रन की लीड मिली।
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन कुल 76.1 ओवर का खेल हुआ और तेज गेंदबाजों ने कुल 19 विकेट झटके। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज जोश टंग ने 11.2 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट लिए और वो 21वीं सदी में मेलबर्न में इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उनके अलावा गस एटकिंसन ने 2, ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला और ऑस्ट्रेलिया का एक बैटर रन आउट हुआ। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में सबसे अधिक 35 रन माइकल नेसर ने बनाए।
इंग्लैंड की हालत तो ऑस्ट्रेलिया से भी खराब रही। सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे अधिक 41 रन बनाए और वो दिन के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा गस एटकिंसन ने 28 रन जोड़े। एक समय इंग्लैंड ने 83 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एटकिंसन ने जोश टंग के साथ मिलकर 19 रन बनाए।
माइकल नेसर ने 45 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा स्कॉट बोलैंड ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। स्टार्क को दो और ग्रीन को एक विकेट मिला। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 4 रन बनाए और इस तरह ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड 46 रन हो चुकी है। जैसा विकेट नजर आ रहा है, उसे देखते हुए ये टेस्ट 3 दिन से ज्यादा चले, ऐसा लग नहीं रहा।