VHT 2025-26: लगातार 5 शतक, धोनी के पुराने साथी ने मचाया धमाल, विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे दौर के मुकाबले में विदर्भ के बैटर ध्रुव शोरे ने शतक ठोका। यह लिस्ट ए क्रिकेट में उनकी लगातार 5वीं सेंचुरी है। पिछले सीजन से ध्रुव के शतकों का सिलसिला जारी हुआ था जो अभी भी जारी है।

Updated On 2025-12-26 16:10:00 IST

विदर्भ के बैटर ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक ठोक विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। 

VHT 2025-26: विदर्भ के ध्रुव शोरे ने विजय हजारे ट्रॉफी में राजकोट में हैदराबाद के खिलाफ 77 गेंदों पर नाबाद 109 रन बनाकर लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार सबसे ज़्यादा सेंचुरी (5) लगाने के एन जगदीशन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

नंबर 3 पर आकर, शोरे ने अमन मोखड़े और यश राठौड़ के बीच 148 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप को आगे बढ़ाया। शोरे ने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए, जिससे विदर्भ ने बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 365 रन बनाए। यह शोरे की आठवीं लिस्ट-ए सेंचुरी थी। बता दें कि ध्रुव महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेले हैं। 

शोरे के पांच सेंचुरी का सिलसिला 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट तक जाता है, जहां उन्होंने क्वार्टर-फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में सेंचुरी बनाई थीं। करुण नायर के साथ विदर्भ को फाइनल तक पहुंचाने वाले अहम सदस्य, शोरे अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले और कुल मिलाकर पांचवें खिलाड़ी थे। उन्होंने 8 पारियों में 70.47 के औसत से कुल 494 रन बनाए।

शोरे ने मौजूदा सीज़न की शुरुआत 125 गेंदों में 136 रन बनाकर की लेकिन यह जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था क्योंकि बंगाल ने 383 रन का पीछा करते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की थी। जगदीसन के पांच शतक 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान आए थे। इसमें अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ 277 रन शामिल थे, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

इस लिस्ट में नायर, देवदत्त पडिक्कल, कुमार संगकारा और अल्वीरो पीटरसन हैं, जिन्होंने लगातार 4-4 शतक बनाए हैं। संगकारा इंटरनेशनल क्रिकेट में चारों शतक बनाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं।

Tags:    

Similar News