VHT 2025-26: पहले विराट कोहली को शतक बनाने से रोका, फिर अपनी खास विश पूरी करवाई, वीडियो वायरल
Virat kohli vishal jayswal video:गुजरात के स्पिनर विशाल जायसवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का अहम विकेट लिया था। विशाल ने मुकाबले के बाद कोहली से अपनी विश पूरी करवाई।
विशाल जायसवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में विराट कोहली का अहम विकेट लिया था
Virat kohli vishal jayswal video: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबला भले ही दिल्ली की 7 रन की जीत के लिए याद किया जाएगा लेकिन इस मैच ने गुजरात के युवा स्पिनर विशाल जायसवाल को जिंदगी भर की याद दे दी। बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल ने इस मुकाबले में विराट कोहली को आउट किया और मैच के बाद कोहली से बॉल पर साइन भी करवाया।
दिल्ली की ओर से खेलते हुए विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। यह टूर्नामेंट में उनका दूसरा मुकाबला था और उन्होंने 61 गेंदों में 77 रन की बेहतरीन पारी खेली। 13 चौकों और एक छक्के से सजी इस पारी के दौरान ऐसा लग रहा था कि कोहली लगातार दूसरे मैच में शतक की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन 29वें ओवर में विशाल जायसवाल ने खेल का रुख पलट दिया।
कोहली ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन जायसवाल की गेंद में फ्लाइट और टर्न दोनों थे। कोहली पूरी तरह चकमा खा गए और स्टंप हो गए। यह पल जायसवाल के करियर का सबसे बड़ा लम्हा बन गया। विकेट लेने के बाद उनकी खुशी साफ झलक रही थी।
मैच के बाद विशाल जायसवाल ने विराट कोहली के साथ तस्वीर साझा की और मैच बॉल पर साइन भी लिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा, "दुनिया क्रिकेट पर राज करते हुए देखने वाले खिलाड़ी के साथ मैदान साझा करना और उनका विकेट लेना, कभी सोचा नहीं था। विराट भाई का विकेट लेना मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा। इस खूबसूरत खेल ने मुझे जो कुछ दिया है, उसके लिए मैं आभारी हूं।"
इस मुकाबले में विशाल जायसवाल ने सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि ऋषभ पंत को क्लीन बोल्ड किया। इसके अलावा उन्होंने अर्पित राणा और नितीश राणा के विकेट भी चटकाए। जायसवाल ने अपने 10 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट लिए और दिल्ली को 254/9 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि, गुजरात की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 47.4 ओवर में 247 रन पर सिमट गई। दिल्ली ने यह मुकाबला सात रन से जीत लिया। विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिससे दिल्ली ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
भले ही नतीजा गुजरात के पक्ष में नहीं रहा लेकिन विशाल जायसवाल के लिए यह मैच हमेशा खास रहेगा- विराट कोहली का विकेट और उनकी साइन की हुई बॉल, दोनों के साथ।