IND-W vs SL- W 3rd T20I: रेणुका-दीप्ति-शेफाली का कहर, भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया;सीरीज पर 3-0 की अजेय बढ़त

IND-W vs SL-W T20I: रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा की नाबाद 79 रन की पारी से भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया। टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।

Updated On 2025-12-26 23:00:00 IST

IND-W vs SL-W तीसरे T20I में रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका महिला टीम सिर्फ 112 रन ही बना सकी। 

IND-W vs SL- W 3rd T20I: हाईलाइट

  • कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
  • रेणुका सिंह ठाकुर के 4 विकेट, पावरप्ले में कहर
  • दीप्ति शर्मा ने पूरे किए 150 T20I विकेट
  • श्रीलंका महिला टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 112 रन ही बना सकी।
  • भारत को पांच मैचों की सीरीज पर 3-0 की अजेय बढ़त

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लगातार तीसरी बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 112 रन ही बना सकी।

श्रीलंका की शुरुआत खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज हसिनी परेरा और चामरी अथापथु ने 4.3 ओवरों में 25 रन जोड़े, लेकिन चामरी महज 3 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद विकेटों का सिलसिला चलता रहा और टीम ने 45 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए।

मध्यक्रम में इमेशा दुलानी ने कविशा दिलहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, मगर यह प्रयास ज्यादा देर नहीं चला। दुलानी 27 रन और दिलहारी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

भारतीय गेंदबाजों में रेणुका सिंह ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना किसी दबाव के 13.2 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दी, हालांकि मंधाना सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद शेफाली वर्मा ने मोर्चा संभाला और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े।

शेफाली ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों में नाबाद 48 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को आसान जीत दिलाई। शेफाली वर्मा 42 गेंदों में 3 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 18 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए।

माइलस्टोन


टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 150 T20I विकेट पूरे किए।

Tags:    

Similar News