ind vs nz odi: शुभमन गिल की वापसी, नया विकेटकीपर आ सकता; न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया?

ind vs nz odi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी की शुरुआत में 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी। कप्तान के रूप में चोट से उबरने के बाद शुभमन गिल की वापसी होगी। वहीं, नया विकेटकीपर वनडे सेटअप में नजर आ सकता।

Updated On 2025-12-29 13:28:00 IST
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम कैसी होगी?

ind vs nz odi: टीम इंडिया 2026 की शुरुआत घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से करेगी। यह सीरीज 11, 14 और 18 जनवरी को क्रमशः वडोदरा,राजकोट और इंदौर में खेली जाएगी। बीसीसीआई चयनकर्ता इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान इसी हफ्ते करने वाले हैं और उससे पहले संभावित स्क्वॉड की तस्वीर काफी हद तक साफ होती नजर आ रही।

सबसे बड़ी खबर शुभमन गिल की वापसी को लेकर है। गिल नवंबर-दिसंबर 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन उन्हें गर्दन में चोट लगी थी,जिसके चलते वह बाहर रहे। अब गिल पूरी तरह फिट हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ न सिर्फ वापसी करेंगे,बल्कि टीम की कप्तानी भी करेंगे।

गिल की वापसी होगी

यह गिल की दूसरी वनडे सीरीज होगी कप्तान के तौर पर। अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी कप्तानी में भारत को 2-1 से हार मिली थी। ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ गिल अपनी पहली वनडे सीरीज जीत दर्ज करना चाहेंगे।

गिल की वापसी से यशस्वी को मुश्किल

गिल की वापसी का असर यशस्वी जायसवाल पर पड़ सकता । साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनर के तौर पर खेलते हुए जायसवाल ने विशाखापट्टनम में नाबाद शतक लगाया था लेकिन गिल के आते ही उनका प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल माना जा रहा है।

श्रेयस के खेलने पर संशय

रोहित शर्मा और विराट कोहली का चयन लगभग तय है। रोहित इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर-1 और कोहली नंबर-2 बल्लेबाज हैं। वहीं श्रेयस अय्यर की टीम में एंट्री पर संशय है। अय्यर अक्टूबर 2025 में सिडनी वनडे के दौरान चोटिल हुए थे और तब से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेले हैं। अगर अय्यर को मौका मिलता भी है,तब भी ऋतुराज गायकवाड़ की जगह सुरक्षित मानी जा रही। गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में नंबर-4 पर शतक जड़ा था।

ईशान की वनडे सेटअप में वापसी?

विकेटकीपिंग को लेकर तस्वीर साफ है। केएल राहुल टीम के पहले पसंद के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा। उनकी जगह बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को मौका मिल सकता। ईशान इस समय शानदार फॉर्म में हैं और 20 दिसंबर को उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में भी चुना गया था।

हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को लगातार दूसरे वनडे सीरीज में आराम दिए जाने की उम्मीद है। वहीं कुलदीप यादव,रवींद्र जडेजा,हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह का चयन तय माना जा रहा। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच मुकाबला है। प्रसिद्ध ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में चार विकेट लिए थे लेकिन शुरुआती दो मैचों में वह महंगे साबित हुए थे। ऐसे में चयनकर्ता सिराज को दोबारा मौका दे सकते हैं।

भारत की संभावित वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Tags:    

Similar News