T20 World cup 2026: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम, मिस्ट्री स्पिनर की वापसी; राशिद खान को कमान
Afghanistan T20 World cup 2026 Squad: अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। राशिद खान को कप्तान बनाया गया है।
अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कर दिया।
Afghanistan T20 World cup 2026 Squad: अफगानिस्तान ने 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। राशिद खान को टीम का कप्तान बनाया गया है। यही टीम टूर्नामेंट से पहले UAE में वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की T20I सीरीज़ भी खेलेगी।
अफगानिस्तान की टीम में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ फजलहक फारूकी, ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान, ऑलराउंडर गुलबदीन नैब और दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ नवीन-उल-हक शामिल हैं। फारूकी और नायब दोनों को अक्टूबर में बांग्लादेश के व्हाइट-बॉल दौरे से बाहर कर दिया गया था लेकिन T20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी वापसी हो गई है।
मुजीब को टीम में शामिल करने से मिस्ट्री स्पिनर एएम ग़ज़नफ़र रिज़र्व खिलाड़ियों में चले गए, जिसमें एजाज़ अहमदज़ई और ज़िया उर रहमान शरीफ़ी भी शामिल हैं। नवीन कंधे की चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, जिसकी वजह से वह सितंबर में एशिया कप से बाहर हो गए थे। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2024 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एक T20 मैच में अफ़गानिस्तान के लिए खेला था।
अफगानिस्तान 2024 में पिछले T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था, जो पहली बार था जब वे किसी आईसीसी टूर्नामेंट में इतनी दूर तक गए थे। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी कहीं ज़्यादा बेहतर टीमों को हराया था।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO नसीम खान ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप के पिछले एडिशन में अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा था। हमें पिछली बार की अच्छी यादें हैं, और इस साल और भी बेहतर नतीजों की उम्मीद है, जो एशियाई परिस्थितियों में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज टीम की मेज़बानी करना हमें अपनी टीम कॉम्बिनेशन को बेहतर बनाने और वर्ल्ड कप के लिए ठीक से तैयारी करने का एक शानदार मौका देता है।'
Afghanistan squad T20 World Cup 2026: राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और अब्दुल्ला अहमदजई।
रिजर्व: एएम ग़ज़नफ़र, इजाज अहमदजई और जिया उर रहमान शरीफी।