Damien Martyn in Coma: वर्ल्ड चैंपियन डेमियन मार्टिन की हालत खराब, गंभीर बीमारी के कारण पूर्व दिग्गज कोमा में
Damien Martyn in Coma: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बैटर डेमियन मार्टिन मेनिन्जाइटिस की वजह से कोमा में चले गए हैं।
Damien Martyn in Coma: डेमियन मार्टिन गंभीर बीमारी की वजह से कोमा में हैं।
Damien Martyn in Coma: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ डेमियन मार्टिन की हालत गंभीर बनी हुई है। 54 साल के मार्टिन को मेनिन्जाइटिस (दिमाग की झिल्ली में संक्रमण) होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें इंड्यूस्ड कोमा में रखा गया। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्टिन बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर को अचानक बीमार पड़े थे, जिसके बाद उन्हें ब्रिस्बेन के अस्पताल ले जाया गया। उनकी तबीयत से जुड़ी जानकारी मंगलवार शाम सामने आई।
गोल्ड कोस्ट हेल्थ के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया, 'डेमियन मार्टिन गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है।' मार्टिन के करीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि उन्हें बेहतरीन इलाज मिल रहा। गिलक्रिस्ट ने कहा, 'उन्हें सबसे अच्छा ट्रीटमेंट दिया जा रहा। उनकी पार्टनर अमांडा और परिवार जानता है कि दुनियाभर से लोग उनके लिए दुआएं और शुभकामनाएं भेज रहे हैं।'
मार्टिन की बीमारी की जानकारी सबसे पहले पूर्व एएफएल खिलाड़ी ब्रैड हार्डी ने पर्थ के 6PR रेडियो पर दी थी। हार्डी ने कहा, 'डेमियन मार्टिन, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन और शानदार बल्लेबाज़, बॉक्सिंग डे पर बीमार पड़े। वह क्वींसलैंड के एक अस्पताल में हैं और यह उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई है। सभी लोग उनके लिए अच्छी सोच और दुआएं भेजें।'
डेमियन मार्टिन ऑस्ट्रेलिया के उस सुनहरे दौर का अहम हिस्सा रहे हैं, जिसने 2003 का वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने 1992 से 2006 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 46.37 की शानदार औसत से 4406 रन बनाए, जिसमें 13 शतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में भी मार्टिन का रिकॉर्ड जबरदस्त रहा। उन्होंने 208 वनडे मैचों में 40.80 की औसत से 5346 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम पांच शतक और 37 अर्धशतक हैं। वनडे में मैथ्यू हेडन के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी को बेहद खतरनाक माना जाता था।
क्रिकेट से संन्यास के बाद मार्टिन ने ज्यादातर समय लाइमलाइट से दूरी बनाए रखी, हालांकि वह कभी-कभार कमेंट्री करते नजर आए। हाल ही में वह एशेज सीरीज़ को लेकर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थे। उन्होंने तीसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया की सीरीज़ जीत पर टीम की जमकर तारीफ की थी और बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर उत्साह जताया था। उनका आखिरी पोस्ट भी एमसीजी में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर था।
फिलहाल पूरा क्रिकेट जगत डेमियन मार्टिन के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है।