IND-W vs SL-W: रिकॉर्ड क्लीन स्वीप- भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया, पांचवां मैच 15 रन से जीता; हरमनप्रीत की फिफ्टी
IND-W vs SL-W 5th T20I:तिरुवनंतपुरम में खेले गए 5वें T20 में भारत महिला टीम ने श्रीलंका को 15 रन से हराया। हरमनप्रीत कौर की 68 रन की पारी से सीरीज 5-0 से जीती।
IND-W vs SL-W: तीसरी बार 5-0 क्लीन स्वीप, हरमनप्रीत की फिफ्टी से श्रीलंका पर 15 रन की जीत
IND-W vs SL-W 5th T20I: भारत महिला टीम ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मैच में श्रीलंका को 15 रनों से हराकर सीरीज 5-0 से क्लीन स्वीप कर ली।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरी बार 5-0 के अंतर से टी-20 सीरीज जीतने का कारनामा किया है। यह एक रिकॉर्ड है। इससे पहले टीम वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को भी 5-0 से हरा चुकी है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए। शुरुआत खराब रही और टीम ने महज 5 रन पर शेफाली वर्मा (5) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद डेब्यू करने वाली जी. कमलिनी भी 12 रन बनाकर आउट हो गईं। 11 ओवरों में भारत का स्कोर 77/5 था, जब टीम संकट में नजर आ रही थी।
यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अमनजोत कौर के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 61 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अमनजोत 18 गेंदों पर 21 रन (1 चौका, 1 छक्का) बनाकर आउट हुईं। हरमनप्रीत ने 43 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। अंत में अरुंधति रेड्डी ने नाबाद 27 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
शेफाली वर्मा: प्लेयर ऑफ द सीरीज
हरमनप्रीत कौर: प्लेयर ऑफ द मैच
दीप्ति शर्मा: टी20 इंटरनेशनल में मोस्ट विकेट
17 साल की 'जी कमलिनी' ने डेब्यू किया
श्रीलंका की ओर से कविशा दिलहारी और चामरी अथापथु ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अन्य गेंदबाजों ने भी योगदान दिया।
टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर केवल 160 रन ही बना सकी। कप्तान चामरी अथापथु महज 2 रन बनाकर आउट हो गईं।
इसके बाद हसिनी परेरा और इमेशा दुलानी ने दूसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 79 रनों की साझेदारी की, जिससे टीम 86 तक पहुंच गई।हसिनी ने 42 गेंदों पर 65 रन (8 चौके, 1 छक्का) बनाए, जबकि दुलानी ने 39 गेंदों पर 50 रन (8 चौके) की पारी खेली।
रश्मिका सेवंदी ने 14 रन जोड़े, लेकिन बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर श्रीलंका को दबाव में रखा।
इस जीत के साथ भारत ने सीरीज के सभी पांच मैच जीते। पहले मैच में 8 विकेट, दूसरे में 7 विकेट, तीसरे में 8 विकेट और चौथे में 30 रनों से जीत हासिल की थी।
IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: भारत ने श्रीलंका को दिया 176 रन का लक्ष्य
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर की 68 रन की बदौलत टीम ने 175 रन बनाए। अमनजोत कौर ने 21 रन बनाए, जबकि अरुंधति रेड्डी ने शानदार फिनिश किया। उन्होंने आखिरी ओवर में 20 रन बटोरे। श्रीलंका को जीत के लिए 176 रन चाहिए।
IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन
भारत की पारी लड़खड़ाती नजर आ रही है। टीम ने 11 ओवर तक अपने पांच विकेट गंवा चुकी है। दीप्ति शर्मा 7 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें चमारी ने पवेलियन भेजा। कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर क्रीज पर हैं।
IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: भारत के 70 रन पर गिरे 4 विकेट, उम्मीदें हरमनप्रीत से
भारत ने 10 ओवर में 74 रन बना लिए हैं, लेकिन टीम ने अपने 4 बड़े विकेट गंवा दिए हैं। शेफाली, कमलिनी, हरलीन और ऋचा घोष पवेलियन लौट चुकी हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा क्रीज पर हैं।
IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: पॉवरप्ले में भारत को लगा दूसरा झटका
पॉवरप्ले में भारत को दूसरा झटका लगा। शेफाली वर्मा के बाद डेब्यू कर रहीं जी. कमलिनी पांचवें ओवर में 12 रन बनाकर LBW आउट हो गईं। कविषा दिलहारी की गेंद पैड पर लगी और फील्ड अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी। कमलिनी ने रिव्यू लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी मूल फैसले को बरकरार रखा और निर्णय नहीं बदला। इस तरह भारत ने पावरप्ले के अंदर ही अपना दूसरा विकेट गंवा दिया।
IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: भारत का पहला विकेट गिरा
भारत की ओपनर शेफाली वर्मा सीरीज में लगातार तीन हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद पांचवें और सीरीज के आखिरी मैच कुछ खास नहीं कर पाईं। वो सिर्फ 5 रन पर आउट हुईं।
IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: श्रीलंका की प्लेइंग-11
हसिनी परेरा, चमारी अथापथु (c), इमेशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, रश्मिका सेवंदी, कौशानी नुथ्यांगना (w), निमाशा मधुशानी, इनोका राणावीरा, मलकी मदारा।
IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: भारत की प्लेइंग-11
शेफाली वर्मा, जी. कमलिनी, ऋचा घोष (विकेट कीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेहा राणा, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी, अरुंधति रेड्डी।