Vijay Hazare trophy: अर्जुन तेंदुलकर की टीम के खिलाफ दो भाइयों का धमाका, एक ने 23 गेंद में ठोकी फिफ्टी

Vijay Hazare trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे राउंड के मुकाबले में मुंबई की टक्कर गोवा से हो रही। इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर की टीम के खिलाफ मुशीर और सरफराज खान ने अर्धशतक ठोका।

Updated On 2025-12-31 11:36:00 IST

Vijay Hazare trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे। जयपुर में मुंबई की टक्कर गोवा से हो रही। इस मैच में गोवा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पेट की तकलीफ से उबरने के बाद लौटे यशस्वी जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की। वो अर्धशतक तो पूरा नहीं कर पाए लेकिन मुंबई को ठोस शुरुआत दिलाई। यशस्वी 64 गेंद में 46 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 6 चौके मारे।

अंगकृष रघुवंशी के जल्दी आउट होने के बाद मुशीर खान और सरफराज खान ने अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों भाइयों ने अर्जुन तेंदुलकर की गोवा टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। सरफराज खान ने महज 23 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया। वहीं, मुशीर खान ने भी अपने पचास रन पूरे कर लिए। सरफराज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा करने के दौरान 5 छक्के और 3 चौके उड़ाए।

सरफराज ने उत्तराखंड के खिलाफ मैच में अर्धशतक ठोका था। उनकी नजर टीम इंडिया में वापसी पर है लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा। खबर लिखे जाने तक मुंबई ने गोवा के खिलाफ 27 ओवर में 2 विकेट पर 177 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन के पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और 150 प्लस रन की पारी खेली थी। हालांकि, दूसरे मैच में वो जल्दी आउट हो गए थे। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। 

Tags:    

Similar News