Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की होगी टीम इंडिया में वापसी, 2027 वर्ल्ड कप भी खेलेंगे?

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका देने पर विचार कर रही।

Updated On 2025-12-31 10:35:00 IST

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती। 

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों एक ही नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो हैं मोहम्मद शमी। 35 बरस की उम्र,जब ज्यादातर तेज़ गेंदबाज़ अपने करियर के आखिरी पड़ाव की बात करने लगते हैं,शमी ठीक इसके उलट सोच रहे। वह सिर्फ वापसी नहीं,बल्कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का अहम हिस्सा बनने की तैयारी में हैं।

कुछ महीने पहले तक शमी की फिटनेस और उम्र को लेकर सवाल उठ रहे थे लेकिन अब तस्वीर बदलती नजर आ रही। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई शमी को सिर्फ देख नहीं रहा,बल्कि 2027 वर्ल्ड कप की लॉन्ग टर्म प्लानिंग में उन्हें शामिल करने पर गंभीरता से काम कर रहा।

शमी की भारतीय टीम में वापसी होगी

शमी पिछली बार मार्च 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेले थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी से सबको याद दिलाया था कि वह अब भी कितने खतरनाक हैं और भारत के संयुक्त सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। इसके बाद वर्कलोड मैनेजमेंट और चोट से उबरने की प्रक्रिया के चलते वह टीम से बाहर रहे लेकिन फॉर्म कभी सवालों में नहीं रही।

2027 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं शमी?

अब शमी की वापसी के लिए एक प्लान तैयार किया गया है। पहला बड़ा टेस्ट न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ मानी जा रही है। अगर शमी यहां फिटनेस साबित कर देते हैं,तो 2027 वर्ल्ड कप, जोकि साउथ अफ्रीका,ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा, तब उनका सफर बिल्कुल हकीकत बन सकता है।

टीम इंडिया से बाहर रहते हुए शमी ने घरेलू क्रिकेट में गेंद से जमकर जवाब दिया। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने सिर्फ चार मैचों में 20 विकेट चटकाए। वहीं विजय हज़ारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पिछले 6 लिमिटेड ओवर मुकाबलों में 17 विकेट लेकर साफ संदेश दे दिया कि उनकी सीम पोज़िशन और धार आज भी वैसी ही है। हालांकि शमी का यह सफर बिना विवाद के नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नजरअंदाज किए जाने पर उन्होंने खुलकर नाराज़गी जताई थी।

शमी ने साफ कहा था कि अगर वह घरेलू क्रिकेट में विकेट ले रहे हैं,तो सेलेक्टर्स को बार-बार फोन कर फिटनेस बताना उनकी ज़िम्मेदारी नहीं होनी चाहिए। मोहम्मद कैफ जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने भी शमी का समर्थन करते हुए सवाल उठाए थे।

एक बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक,'शमी जैसे गेंदबाज़ हमेशा विकेट निकालेंगे,चिंता सिर्फ फिटनेस की है।' 2027 वर्ल्ड कप को शायद अपने करियर की आखिरी चोटी मानते हुए सुल्तान ऑफ सीम एक बार फिर भारत की गेंदबाज़ी की अगुवाई के इरादे से लौटने को तैयार हैं।

Tags:    

Similar News