PSL 2026: पाकिस्तान सुपर लीग की तारीखों का ऐलान, एक बार फिर आईपीएल से होगा सीधा टकराव

PSL 2026: पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन 26 मार्च से 3 मई तक होगा। लगातार दूसरी बार PSL और IPL की तारीखें टकराएंगी। पाकिस्तान टीम के बांग्लादेश दौरे समेत इंटरनेशनल शेड्यूल में बदलाव होगा

Updated On 2025-12-15 13:22:00 IST

Pakistan super league 2026: पाकिस्तान सुपर लीग की तारीखो का ऐलान हो गया। 

PSL 2026: पाकिस्तान सुपर लीग के 11वें सीजन की तारीखों का ऐलान हो गया है और एक बार फिर इसका सीधा टकराव इंडियन प्रीमियर लीग से होने वाला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि पीएसल 2026 का आयोजन 26 मार्च से 3 मई तक किया जाएगा। यही वह समय होता है जब हर साल IPL भी शुरू होती है और मई के अंत तक चलती है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन मोहसिन नकवी ने रविवार को न्यूयॉर्क में आयोजित PSL रोड शो के दौरान यह बड़ा ऐलान किया। उन्होंने माना कि लगातार दूसरी बार PSL और IPL एक ही विंडो में होंगे, जिससे न सिर्फ खिलाड़ियों की उपलब्धता बल्कि पाकिस्तान टीम के इंटरनेशनल शेड्यूल पर भी असर पड़ेगा।

नकवी ने कहा कि इस दौरान पाकिस्तान टीम के सभी अंतरराष्ट्रीय कमिटमेंट्स को दोबारा एडजस्ट किया जाएगा। इसमें बांग्लादेश दौरा भी शामिल है, जहां पाकिस्तान को मार्च-अप्रैल में दो टेस्ट (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत), तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल खेलने थे। अब इन मैचों की तारीखों में बदलाव किया जाएगा ताकि PSL पर पूरा फोकस रखा जा सके।

पिछले सीजन में भी पाकिस्तान सुपर लीग इसी समय पर खेली गई थी। तब इसकी वजह पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी थी, जिसके चलते बोर्ड को लीग की विंडो बदलनी पड़ी थी। आमतौर पर पीएसएल के पहले नौ सीजन फरवरी-मार्च में खेले गए थे।

इस बार हालात अलग हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करने जा रही है। यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर पीएसएल को मार्च के आखिर से मई की शुरुआत तक रखने का फैसला किया है।

PSL की शुरुआत 2016 में हुई थी और शुरुआती सालों में यह लीग सुरक्षा कारणों से यूएई में खेली जाती थी। बाद में इसे पाकिस्तान में शिफ्ट किया गया और अब नियमित तौर पर वहीं आयोजित की जाती है।

न्यूयॉर्क रोडशो के दौरान मोहसिन नकवी ने एक और अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि PSL में शामिल होने वाली दो नई टीमों की नीलामी 8 जनवरी को होगी। इससे लीग का विस्तार होगा और मुकाबले और ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है।

कुल मिलाकर, पीएसएल 2026 की तारीखों ने एक बार फिर IPL के साथ टक्कर तय कर दी है और इसका असर पाकिस्तान क्रिकेट के पूरे कैलेंडर पर दिखेगा।

Tags:    

Similar News