ipl points table 2025: 2 जीत के बाद RCB टॉप पर, CSK-MI का बुरा हाल, जानें लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल

ipl points table 2025: चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत के बाद आरसीबी आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया। इस हार के बाद CSK काफी नीचे आ गई। जानें लेटेस्ट अपडेट।

Updated On 2025-03-29 11:16:00 IST
ipl 2025 points table

ipl points table 2025: आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन के बड़े अंतर से हराया। ये आरसीबी की सीजन की लगातार दूसरी जीत रही। इस जीत के साथ ही RCB आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गया। आरसीबी ने अब तक दोनों मैच जीते हैं और उसके 4 अंक हो गए हैं। आऱसीबी का नेट रनरेट भी 2.266 है। 

इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा नुकसान हुआ है। CSK पॉइंट्स टेबल में सीधे चौथे से 7वें स्थान पर फिसल गई। चेन्नई सुपर किंग्स के 2 मैच में 2 अंक हैं। लेकिन आरसीबी के खिलाफ मिली 50 रन की हार ने -1.013 के खराब रन रेट ने इस टीम को नीचे धकेल दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान हैं। दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक-एक स्थान ऊपर चढ़कर 4वें, 5वें और 6वें स्थान पर जगह बनाई है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 मैच में से 1 जीता और एक गंवाया है। लेकिन टीम का नेट रनरेट 0.963 है, जोकि तीसरे स्थान पर काबिज पंजाब किंग्स (0.550) से बेहतर है। इसी वजह से बराबर अंक होने के बावजूद लखनऊ टीम दूसरे पायदान पर है।

ipl 2025 points table

 आरसीबी और सीएसके के बीच हुए मैच की अगर बात करें तो चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (31 रन, 30 गेंद) और फिल सॉल्ट (32 रन, 16 गेंद) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंद में 51 रन की पारी खेली और आखिरी के कुछ ओवर में टिम डेविड ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 20 ओवर में 196 रन तक पहुंचाया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत ही खराब रही। सिर्फ रचिन रविंद्र (41 रन, 31 गेंद) ही 40 का आंकड़ा पार कर सके जबकि सीएसके का मिडिल ऑर्डर बिखर गया। खासकर महेंद्र सिंह धोनी के नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के फैसले ने सबको चौंका दिया। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को धोनी से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जिससे फैंस भी हैरान रह गए। चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 146 रन ही बना सकी और 17 साल बाद चेपॉक में आरसीबी से हार गई। 

Similar News