Virat Kohli: विराट कोहली चोट के साथ ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे! क्या पर्थ टेस्ट में खेल पाएंगे?

Virat Kohli injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इससे पहले, ये खबर आई है कि विराट कोहली इंजरी से जूझ रहे हैं और हाल ही उनका स्कैन हुआ है।

Updated On 2024-11-15 15:01:00 IST
Virat kohli injury

Virat Kohli injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में अब हफ्ते भर का ही वक्त बचा है। इससे पहले, टीम इंडिया चोट से घिरती दिख रही। विराट कोहली को लेकर खबर आई है कि वो चोट से जूझ रहे हैं और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे में अभ्यास कर रहे। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हवाले से ये खबर आई है कि कोहली का हाल ही में स्कैन हुआ है। हालांकि, उन्हें कहां चोट लगी है और उनकी इंजरी कितनी गंभीर है, ये नहीं पता चला है। 

विराट कोहली पर्थ में शुक्रवार से शुरू हुए इंट्रा स्क्वॉड मैच में खेलने उतरे। वो इंडिया टीम की तरफ से खेल रहे। कोहली ने पर्थ के वाका मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत की। उन्होंने शानदार कवर ड्राइव लगाए। लेकिन फिर मुकेश कुमार की ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद को खेलने के चक्कर में स्लिप में कैच आउट हो गए। कोहली पहले भी इस तरह की गलती करते रहे हैं। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भी इस तरह की गेंदों को छेड़ने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे थे। अब सवाल यही खड़ा हो रहा है कि अगर कोहली चोटिल हैं तो वो क्यों खेल रहे हैं और क्या वो पर्थ टेस्ट में खेलने के लिए 100 फीसदी फिट हैं?

यह भी पढ़ें: India vs India a practice match: विराट कोहली 15 रन पर आउट, धाकड़ बैटर चोटिल, प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजों के पैर उखड़े

विराट चोटिल होने के बावजूद खेल रहे
भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए ये चिंता बढ़ाने वाली खबर है क्योंकि रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में अगर विराट की चोट गहरी होती है और वो पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो भारतीय टीम के लिए परेशानी बढ़ना तय है। इस बीच, अभ्यास कैच में केएल राहुल के भी चोटिल होने की खबर सामने आई है। इंडिया और इंडिया-ए के बीच पर्थ में खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी शुरू की थी। उन्होंने शॉर्ट गेंदों का अच्छे से सामना किया। इसी दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद उनकी कोहनी में लग गई थी और इसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे। 

बता दें कि कोहली का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड कमाल का है। पिछले चार दौरों पर उन्होंने 54 की औसत से रन बनाए हैं। 36 वर्षीय कोहली ने अपनी पिछली 60 टेस्ट पारियों में 31.68 की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन इस कैलेंडर वर्ष में यह संख्या छह टेस्ट में 22.72 तक गिर गई है, जो कि निराशाजनक है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए टीम इंडिया को कोहली से विराट प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अब देखना होगा कि किंग कोहली कैसी वापसी करते हैं। 

Similar News