India vs India a practice match: विराट कोहली 15 रन पर आउट, धाकड़ बैटर चोटिल, प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजों के पैर उखड़े

india vs india a warm up match
X
india vs india a warm up match
ind vs ind a practice match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले मैच सिम्यूलेशन के लिए इंडिया-ए और इंडिया के बीच एक प्रैक्टिस मैच पर्थ के पुराने वाका मैदान पर खेला जा रहा। विराट कोहली 15 रन बनाकर आउट हो गए।

India vs India a practice match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होगा। इस असल इम्तिहान से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की कंडीशंस और पिच के मिजाज को भांपने के लिए पर्थ के पुराने WACA स्टेडियम पर इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रही। इंडिया-ए और इंडिया के बीच ये मुकाबला खेला जा रहा। इस तीन दिवसीय मुकाबले की शुरुआत शुक्रवार से हुई है।

इस मैच के पहले दिन भारतीय टीम की परेशानी बढ़ाने वाली खबर आई है। विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे हैं। कोहली ने इंडिया-ए के खिलाफ शुरुआत तो अच्छी की थी। कुछ अच्छे कवर ड्राइव लगाए थे। लेकिन ऑफ स्टम्प के बाहर जा रही गुड लेंथ गेंद को छेड़ने के चक्कर में वो कैच आउट हो गए। कोहली 15 रन ही बना सके। उनका विकेट मुकेश कुमार के खाते में आया। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के हीरो ऋषभ पंत भी सस्ते में आउट हो गए।

राहुल पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करेंगे
इस इंट्रा स्क्वॉड मैच से ये करीब-करीब साफ हो गया है कि अगर पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो केएल राहुल उनकी जगह ओपनिंग करेंगे क्योंकि अभ्यास मैच में राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी शुरू करने उतरे थे। हालांकि, कोहली पर गेंद लगने की वजह से वो बीच में ही मैदान से बाहर चले गए थे, ये बात टीम इंडिया की परेशानी बढ़ाने वाली है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली चोट के साथ ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे! क्या पर्थ टेस्ट में खेल पाएंगे?

राहुल की कोहनी में गेंद लगी
राहुल शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और शॉर्ट बॉल को काफी अच्छा खेल रहे थे लेकिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद उनके दाहिने कोहनी पर लग गई। वे मेडिकल सहायता लेने के बाद मैदान से बाहर चले गए। जायसवाल ने आक्रामक शुरुआत की और कवर्स के ऊपर से जोरदार शॉट लगाया, लेकिन 15 रन के स्कोर पर ऑफ स्टम्प की बाहर की गेंद से छेड़छाड़ करने के चक्कर में वो दूसरी स्लिप में कैच आउट हो गए।

पंत भी इंट्रा स्क्वॉड मैच में सस्ते में आउट हुए
ऋषभ पंत, जो सप्ताह की शुरुआत में अपने नेट सेशन के दौरान शॉर्ट बॉल के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे, ने अपनी पारी की शुरुआत में ऑफ-साइड में एक चौका लगाया, लेकिन एक गेंद कमर में लगने के बाद वो परेशानी में दिखे। नितीश कुमार रेड्डी की एक तेज गेंद पर वे क्लीन बोल्ड हो गए, जिन्होंने बाद में स्लिप में ध्रुव जुरेल को भी आउट किया।

तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे शुभमन गिल ने धीमी शुरुआत की और स्ट्राइक के लिए संघर्ष करते दिखे। वो दो घंटे क्रीज पर रहे। 28 रन के स्कोर पर नवदीप सैनी की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर वो गली में कैच आउट हो गए। ब्रेक से ठीक पहले दुनिया की सबसे तेज विकेट के रूप में शुमार वाका पर दोनों छोर से वॉशिंगटन सुंदर और तनुष कोटियन के रूप में स्पिन गेंदबाजी दिखने को मिली। इंडिया ने ब्रेक होने पर 28 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बना लिए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story