IND vs AUS 2nd test: पिंक बॉल टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में, एक और स्टार खिलाड़ी को लगी गहरी चोट

IND vs AUS 2nd test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 दिन बाद एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है। स्टीव स्मिथ को चोट लग गई है।

Updated On 2024-12-03 15:57:00 IST
steve smith injury

IND vs AUS 2nd test: ऑस्ट्रेलिया को 3 दिन बाद भारत से एडिलेड में 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में दो-दो हाथ करना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को झटका लग गया है। टीम के स्टार बैटर स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं। स्मिथ को नेट प्रैक्टिस करते समय उंगली पर चोट लग गई। इसके बाद वो काफी दर्द में नजर आए और फीजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। इससे पहले, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श की चोट ने ऑस्ट्रेलिया टीम की टेंशन बढ़ाई हुई है। हेजलवुड तो दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टीव स्मिथ नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। उन्हें मार्नस लाबुशेन थ्रो डाउन करा रहे थे। इसी दौरान एक गेंद उनके दाएं हाथ के अंगूठे पर जा लगी। वो दर्द से छटपटा रहे थे और उन्होंने कुछ देर के लिए बल्लेबाजी भी छोड़ दी थी। इसके बाद टीम का मेडिकल स्टाफ नेट्स में आया और स्मिथ की चोट की पड़ताल की। इसके बाद उन्होंने नेट्स छोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें: India vs Australia: बुमराह से हिसाब चुकता करने की तैयारी में ऑस्ट्रेलिया, ज्यादा जोश में कहीं होश न खो दे मेजबान

हालांकि, कुछ देर बाद स्मिथ दोबारा बल्लेबाजी के लिए नेट्स पर उतरे थे। फिलहाल, ये पता नहीं चला है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एहतियातन स्मिथ का स्कैन करा सकता है। ऑस्ट्रेलिया पहले से ही मिचेल मार्श की चोट को लेकर परेशान है। ऐसे में अगर स्मिथ की चोट गंभीर होती है और वो दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाते हैं तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। पर्थ टेस्ट में स्मिथ नाकाम रहे थे। 

पिंक बॉल टेस्ट मैच की तैयारी के लिए, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था। पहले दिन बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद, दूसरे दिन सिर्फ 50 ओवर का मुकाबला हुआ था। रोहित शर्मा और शुभमन गिल को एक्शन में देखा गया, क्योंकि कप्तान अपने दूसरे बच्चे, एक बेटे का स्वागत करने के बाद वापस लौटे हैं। दूसरी ओर, गिल प्रशिक्षण के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह मैच में नहीं थे। दोनों ने ट्रेनिंग सेशन में अलग-अलग अभ्यास किया। दोनों टीमें 06 नवंबर, 2024 से एडिलेड ओवल में एक्शन में होंगी।

Similar News