Aus vs Eng: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, पिंक बॉल टेस्ट में बन गए नंबर-1, अकरम को भी छोड़ा पीछे
मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में 20 विकेट लेकर दुनिया में अनोखा रिकॉर्ड बनाया। स्टार्क ने पहली ओवर में लगातार तीसरी बार विकेट चटकाया और इस मामले में वे पहले ही नंबर-1 हैं।
Mitchell starc record: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एशेज़ सीरीज़ के दूसरे डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया था। गाबा में खेले जा रहे मुकाबले में स्टार्क की शुरुआत धमाकेदार रही। उन्होंने पहले ही ओवर में बेन डकेट को गोल्डन डक पर चलता किया और फिर दूसरे ओवर में ओली पोप को शिकार बनाया। इन दो शुरुआती झटकों ने इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया।
इस मैच में दो शुरुआती विकेट झटकते ही स्टार्क ने इतिहास रच दिया। वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने किसी एक टीम इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में 20 विकेट पूरे किए। इससे पहले किसी भी गेंदबाज़ ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की थी।
स्टार्क की इंग्लैंड के खिलाफ यह चमक नई नहीं है। एशेज़ सीरीज़ में यह लगातार तीसरी बार है जब उन्होंने पहली ओवर में विकेट लिया। इससे पहले पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने ज़ैक क्रॉले को पहले ओवर में आउट किया था। स्टार्क के नाम पहले ही टेस्ट मैचों की पहली ओवर में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है-26 विकेट। इस सूची में जेम्स एंडरसन 19 और केमार रोच 10 विकेट के साथ पीछे हैं।
पिंक बॉल टेस्ट में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
20 – मिचेल स्टार्क vs इंग्लैंड (6 इनिंग्स)
17 – मिचेल स्टार्क vs वेस्टइंडीज (6 इनिंग्स)
16 – शमार जोसेफ vs ऑस्ट्रेलिया (4 इनिंग्स)
16 – अल्जारी जोसेफ vs ऑस्ट्रेलिया (6 इनिंग्स)
वसीम अकरम की बराबरी भी की
स्टार्क यहीं नहीं रुके। इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम के 414 टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। स्टार्क ने यह आंकड़ा सिर्फ 102 टेस्ट में हासिल किया जबकि अकरम को इसमें 104 मैच लगे थे। स्टार्क अब सिर्फ एक विकेट दूर हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले लेफ़्ट-आर्म पेसर बनने से।
स्टार्क का यह शानदार प्रदर्शन न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत स्थिति में ले गया, बल्कि उनकी खुद की विरासत को भी और प्रभावशाली बना गया। डे-नाइट टेस्ट में तो वह पहले से ही बादशाह माने जाते हैं-83 विकेट लेकर वह इस फॉर्मेट में सबसे सफल गेंदबाज़ हैं, दूसरे नंबर के पैट कमिंस से पूरे 40 विकेट आगे। मिचेल स्टार्क का यह रिकॉर्ड बताता है कि वह क्यों आधुनिक क्रिकेट के सबसे घातक गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं।