ICC Men's Player Rankings: विराट कोहली निकले शुभमन गिल से आगे, रोहित अब भी नंबर-1; टॉप 10 में 4 भारतीय

ICC Men's Player Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में शतक लगाने का विराट कोहली को इनाम मिला है। वो वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गए हैं।

Updated On 2025-12-03 19:09:00 IST

विराट कोहली वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल से आगे निकल गए हैं। 

ICC Men's Player Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में टीम के साथी और कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा, जिन्होंने सीरीज़ के पहले मैच में 57 रन बनाए थे, रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं, और न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिशेल से आगे निकल गए।

कोहली रांची में शानदार फॉर्म में थे, उन्होंने 120 गेंदों पर 135 रन बनाकर भारत को 17 रन से जीत दिलाई। उन्होंने रोहित के साथ 136 रन की पार्टनरशिप की थी, जिससे होस्ट टीम ने 50 ओवर में 349 रन बनाए थे। इस पारी के साथ, 37 साल के कोहली 751 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए और गिल को पीछे छोड़ दिया, जिनके 738 पॉइंट्स हैं। कोहली अब रोहित से 32 पॉइंट्स पीछे हैं, जिनके 783 पॉइंट्स हैं।

कोहली 2021 से रैंकिंग में टॉप पर नहीं हैं और साउथ अफ्रीका सीरीज़ में अपने प्रदर्शन से उनके पास इसे बदलने का बड़ा मौका है। गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वह पिछले महीने टेस्ट सीरीज़ के दौरान लगी गर्दन की चोट से उबर रहे हैं। मिशेल के 766 रेटिंग पॉइंट हैं, और उनके बाद अफगानिस्तान के इब्राहिम ज़ादरान 764 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

ICC Men's Player Rankings Update: कोहली चौथे स्थान पर पहुंचे, रोहित टॉप पर


कुलदीप यादव के लिए भी खुशी की बात रही क्योंकि रांची मैच के बाद वह गेंदबाजों की ODI रैंकिंग में छठे स्थान पर आ गए। बाएं हाथ के स्पिनर ने हाई-स्कोरिंग मैच के दौरान चार विकेट लिए और मैच के अहम मोड़ पर मैथ्यू ब्रीट्ज़के और मार्को यानसेन के बड़े विकेट लिए।

कुलदीप के अब 641 रेटिंग पॉइंट्स हैं क्योंकि वह मिचेल सेंटनर को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर आ गए हैं और इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रैंक वाले भारतीय हैं। T20I रैंकिंग में, भारत के अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती का दबदबा बना हुआ है। अभिषेक के 920 रेटिंग पॉइंट्स हैं और वह इंग्लैंड के फिल सॉल्ट से अच्छी-खासी आगे हैं। चक्रवर्ती जैकब डफी से भी काफी आगे हैं, उनके 780 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

Tags:    

Similar News