eng vs aus: पेनकिलर इंजेक्शन ले रहा, अब 145 किमी से गेंद फेंकना मुश्किल; खूंखार गेंदबाज ने वापसी पर दिया अपडेट

मार्क वुड ने संकेत दिया कि वह एडिलेड टेस्ट में खेल नहीं पाएंगे। घुटने की सर्जरी के बाद दर्द बढ़ा, पेनकिलर इंजेक्शन लिए जा रहे हैं।

Updated On 2025-12-04 14:17:00 IST

Mark wood injury: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ मार्क वुड ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ी चिंता जताई है और साफ संकेत दिए हैं कि वह एडिलेड में होने वाले तीसरे एशेज टेस्ट में खेल पाना मुश्किल हो सकता। 35 साल के वुड ने कहा है कि अब उनका शरीर 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाज़ी करने का दबाव पहले जैसा झेल नहीं पा रहा।

वुड फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे और बाएं घुटने की सर्जरी के बाद लगभग 15 महीनों तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहे। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट उनकी लंबी वापसी थी लेकिन 11 ओवर डालने के बाद ही घुटने में तेज दर्द की शिकायत ने टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी। इसके बाद उन्हें स्पेशलिस्ट के पास भेजा गया और वह ब्रिस्बेन पहुंचने के बाद से ही घुटने का ब्रेस पहनकर चल रहे हैं।

ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान चैनल 7 से बातचीत में वुड ने कहा, 'संभावना है कि मैं एडिलेड टेस्ट में खेलूं, लेकिन वास्तविकता यह है कि मेलबर्न और सिडनी टेस्ट ही मेरे लिए ज्यादा संभावित विकल्प लग रहे हैं। पहले मुझे इस ब्रेस से छुटकारा पाना होगा ताकि हलचल ठीक से हो सके।'

वुड ने यह भी बताया कि पहले टेस्ट के बाद से उन्हें घुटने में दर्द कम करने के लिए पेनकिलर इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि उम्र बढ़ने के साथ चीजें पहले जैसी नहीं रहतीं।

वुड बोले कि मैंने हमेशा खुद को रेज़िलिएंट दिखाने की कोशिश की है और टीम के लिए तेज गेंदबाज़ी करता रहा हूं लेकिन अब शायद मेरा शरीर उतना साथ नहीं दे पा रहा। फिर भी मैं कोशिश करता रहूंगा। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं टीम के लिए दौड़ लगाता रहूं।

तेज गेंदबाज़ ने माना कि चोट के बाद वापसी करना शारीरिक कम और मानसिक रूप से ज्यादा मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन बस फिट रहने की कोशिश कर रहा हूं। सीरीज के बाद के चरण में खेलने का लक्ष्य है लेकिन अभी बहुत कुछ संभव नहीं दिख रहा। इंजेक्शन, आराम और धीरे-धीरे रनिंग…यही प्लान है।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी वुड की फिटनेस को लेकर आशान्वित हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले स्टोक्स ने कहा था कि वुड चयन के लिए फिट रहने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। दौरा अभी लंबा है, देखते हैं आगे क्या होता है।

वुड की अनुपस्थिति इंग्लैंड के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है, खासकर इसलिए क्योंकि उनकी रफ्तार और रिवर्स स्विंग ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर बेहद अहम मानी जाती है। अब टीम प्रबंधन उनकी रिकवरी पर नजर रखेगा और यह देखने की कोशिश करेगा कि वह कब तक पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी कर पाते हैं।

Tags:    

Similar News