India vs South Africa Highlights: काम नहीं आया कोहली-ऋतुराज का शतक, साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

IND vs SA 2nd ODI: रायपुर में भारत ने ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के शतकों की मदद से 358 रन बनाए, लेकिन एडन मार्करम के शतक और मैथ्यू ब्रीत्जकी व डेवाल्ड ब्रेविस की अर्धशतक पारियों ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई। सीरीज 1-1 की बराबरी पर।

Updated On 2025-12-03 22:30:00 IST
साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया।

India vs south africa 2nd odi Highlights: साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में शानदार वापसी करते हुए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से मात दी। रांची की तरह रायपुर में भी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला, लेकिन इस बार भारत 358 रन बनाकर भी जीत हासिल नहीं कर पाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऋतुराज गायकवाड़ (शतक) और विराट कोहली (शतक) की दमदार पारियों की मदद से विशाल स्कोर खड़ा किया। दोनों बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति पर पहुंचाया।

लेकिन जवाब में एडन मार्करम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा और मैच की दिशा मोड़ दी। उनके बाद मैथ्यू ब्रीत्जकी और डेवाल्ड ब्रेविस ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर रिकॉर्ड रनचेज को अंजाम तक पहुंचाया। आखिरी ओवरों में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने धैर्य और पावर हिटिंग का बेहतरीन मिश्रण दिखाया और लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब निर्णायक तीसरा मुकाबला सीरीज का विजेता तय करेगा और दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी।

भारत की बल्लेबाजी

विराट कोहली (102 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (105 रन) ने शानदार शतक जड़े। गायकवाड़ ने अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया, जबकि कोहली ने मात्र 90 गेंदों में अपना 53वां वनडे और कुल 84वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। शतक पूरा होते ही कोहली ने अपना सिग्नेचर जंप और रिंग-किस सेलिब्रेशन किया।

तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान केएल राहुल (66)* और रवींद्र जडेजा (24)* ने छठे विकेट के लिए 63 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को 350 के पार पहुंचाया। राहुल ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया।

ऋतुराज ने जड़ा शतक वनडे कैरियर का पहला शतक


विराट कोहली ने जड़ा 53वां वनडे शतक 




केएल राहुल ने टॉस हारने के बाद कहा, 'सच कहूं तो, टॉस में मुझ पर सबसे ज़्यादा प्रेशर रहा है। प्रैक्टिस कर रहा हूं लेकिन काम नहीं कर रहा। पिछले गेम से बहुत सारी पॉजिटिव बातें हुईं। हमें पता है कि क्या उम्मीद करनी है, लड़के अच्छी शेप में हैं। ओस से बहुत फ़र्क पड़ता है, इंडिया में यह समय है, हम इसकी उम्मीद कर रहे थे। बॉलर्स ने इस बारे में बात की है और टैक्टिक्स बनाई हैं। पिछले गेम से हमें कॉन्फिडेंस भी मिला है।'

ओपनिंग जोड़ी इस मैच में चल नहीं सकी। रोहित शर्मा 14 रन और यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जैंसन ने 2 विकेट, जबकि नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी ने एक-एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट भी हुआ।

तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है और दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच जीतना सीरीज बचाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

Live Updates
2025-12-03 22:22 IST

साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में दमदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में भारत को 4 विकेट से हराया और 358 रनों के बड़े लक्ष्य को भी हासिल कर लिया। रायपुर में हुआ यह मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के शानदार शतकों की मदद से टीम इंडिया ने विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन एडन मार्करम ने जोरदार शतक जड़कर मैच की दिशा पलट दी। इसके बाद मैथ्यू ब्रीत्जकी और डेवाल्ड ब्रेविस ने अर्धशतक जमाते हुए रिकॉर्ड रनचेज पूरा कराया। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है और अब निर्णायक मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हैं।

2025-12-03 21:39 IST

साउथ अफ्रीका को छठा झटका लगा है। अर्शदीप ने मार्को यानसेन को पवेलियन भेजा। उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए।

2025-12-03 21:36 IST

भारत को पांचवीं सफलता मिली है। ब्रिट्जके 68 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें lbw आउट किया।

2025-12-03 21:28 IST

डेवाल्ड ब्रेविस अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद और तेजी से रन जोड़ने के इरादे में थे, लेकिन बड़ा शॉट खेलने की कोशिश उन पर भारी पड़ गई। फुलर गेंद स्टंप पर आई, ब्रेविस ने लेग साइड में जोरदार स्लॉग लगाया, लेकिन गेंद सीधी लॉन्ग ऑन पर गई जहां जायसवाल ने कोई गलती नहीं की और आसान कैच लेकर ब्रेविस की धमाकेदार पारी का अंत किया।

40.3 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर — 289/4

2025-12-03 20:58 IST

भारत के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे मार्करम को हर्षित राणा ने पवेलियन भेज दिया। मार्करम 110 रन बनाकर आउट हुए।

2025-12-03 17:45 IST

ind vs sa odi live score: विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 359 रन लक्ष्य दिया है। कप्तान केएल राहुल ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। 


2025-12-03 16:40 IST

ind vs sa odi live score: वाशिंगटन सुंदर 8 बॉल पर 1 रन बनाकर रनआउट होकर पवेलियन लौटे। 

2025-12-03 16:37 IST

ind vs sa odi live score: विराट कोहली 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने लगातार दूसरा और वनडे कैरियर का 53वां शतक लगाया। 

2025-12-03 16:10 IST

ind vs sa odi live score: ऋतुराज गायकवाड़ ने वनडे कैरियर का अपना पहला शतक जड़ दिया है। उन्होंने 77 गेंद में शतक पूरा किया। शतक लगाने के बाद भावुक हुए ऋतुराज। विराट ने गले लगाकर दी बधाई। 


2025-12-03 15:54 IST

ind vs sa odi live score: भारत का स्कोर- 221/2 (32 ओवर)

विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 150 प्लस रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों के अर्धशतक पूरे हो चुके हैं। 

Tags:    

Similar News