साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका
डेवाल्ड ब्रेविस अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद और तेजी से रन जोड़ने के इरादे में थे, लेकिन बड़ा शॉट खेलने की कोशिश उन पर भारी पड़ गई। फुलर गेंद स्टंप पर आई, ब्रेविस ने लेग साइड में जोरदार स्लॉग लगाया, लेकिन गेंद सीधी लॉन्ग ऑन पर गई जहां जायसवाल ने कोई गलती नहीं की और आसान कैच लेकर ब्रेविस की धमाकेदार पारी का अंत किया।
40.3 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर — 289/4
Update: 2025-12-03 15:58 GMT