IND vs SA ODI: ओपनिंग से सीधे नंबर-4 पर बल्लेबाजी कराने का फैसला किसका था? ऋतुराज गायकवाड़ ने बताई पूरी कहानी

india vs south africa 2nd odi: ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका। मैच के बाद उन्होंने बताया कि इस नंबर पर किसने बल्लेबाजी के लिए भेजा था।

Updated On 2025-12-04 12:56:00 IST

Ruturaj gaikwad century: ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि क्यों रायपुर वनडे में 4 नंबर पर उतरे। 

Ruturaj gaikwad century: भारत के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में नंबर 4 पर शानदार शतक जमाकर सभी को चौंका दिया। खास बात यह है कि गायकवाड़ ने इससे पहले 50 ओवर के फॉर्मेट में कभी भी नंबर 3 के नीचे बल्लेबाज़ी नहीं की थी। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके 86 मैचों में यह पहली बार था जब उन्हें नंबर 4 पर उतारा गया।

मैच के बाद गायकवाड़ ने बताया कि टीम मैनेजमेंट ने सीरीज़ शुरू होने से पहले ही उन्हें यह जानकारी दे दी थी। उन्होंने कहा, 'मैनेजमेंट ने कहा था कि इस सीरीज़ में तुम नंबर 4 पर खेलोगे। एक ओपनर पर इतना भरोसा दिखाना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं पहले भी कोशिश करता था कि जब भी सेट हो जाऊं, इनिंग को 45वें ओवर तक ले जाऊं। इसलिए मुझे पता था कि 11 से 40 ओवर के बीच कैसे खेलना है, कैसे स्ट्राइक रोटेट करनी है।'

गायकवाड़ ने माना कि चुनौती सिर्फ शुरुआत की 10–15 गेंदें थीं, उसके बाद वह अपनी लय में आ गए। रायपुर में उनके 105 रन की पारी विराट कोहली के साथ 195 रन की साझेदारी के दौरान बनी। कोहली ने भी लगातार दूसरा शतक जमाया।

गायकवाड़ ने कहा, 'पिछले एक हफ्ते से मैं उनकी बैटिंग देख रहा हूं। नेट्स में और मैच में उनका टाइमिंग कमाल है। साझेदारी के दौरान हमारी बातचीत बिल्कुल साफ थी कि हर 5-10 रन के छोटे टारगेट और गैप ढूंढने की योजना। ऐसे पल आप सिर्फ सपने में देखते हैं।'

गायकवाड़ ने 2023 के बाद पहली बार भारत के लिए वनडे खेला। रोहित, गिल और जेसवाल के बाद ओपनिंग स्पर्धा काफी कड़ी है, और यह मौका उन्हें श्रेयस अय्यर की चोट के चलते मिला। उन्होंने कहा कि अगर आप इन चीजों के बारे में ज्यादा सोचते हैं तो आप वर्तमान पर ध्यान नहीं दे पाते। मेरा काम रन बनाना है, चाहे क्लब मैच हो या कोई भी फॉर्मेट। मौका मिलेगा तो अच्छा है, नहीं मिलेगा तो भी ठीक है।

Tags:    

Similar News