SMAT 2024: सूर्या-रोहित से आगे निकला अनकैप्ड भारतीय, 6 दिन में ठोके टी20 के दो सबसे तेज शतक

Urvil Patel T20 century Record: गुजरात के बैटर उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में फिर शतक ठोक इतिहास रच दिया। 6 दिन पहले 28 गेंद में टी20 का सबसे तेज शतक ठोकने वाले इस भारतीय ने अब 36 गेंद में सैकड़ा जड़ महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Updated On 2024-12-03 16:01:00 IST
Urvil patel smat 2024: उर्विल पटेल ने 28 गेंद पर शतक के बाद अब 36 बॉल में टी20 में सैकड़ा जड़ा है।

Urvil Patel T20 century Record: गुजरात के उर्विल पटेल ने टी20 क्रिकेट में वो कारनामा किया है, जो सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बैटर भी नहीं कर पाए हैं। 6 दिन पहले 28 गेंद में सबसे तेज टी20 शतक ठोकने वाले भारतीय बनने के बाद उर्विल ने अब उत्तराखंड के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 36 गेंद में शतक ठोक इतिहास रच दिया है। उर्विल ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में ये कारनामा किया। 

उर्विल पटेल इसके साथ ही 40 गेंद के भीतर दो टी20 शतक जमाने वाले इकलौते बैटर बन गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि पिछले हफ़्ते उर्विल ने इंदौर के ही एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड में 28 गेंद में शतक ठोका था। पटेल ने सिर्फ़ 28 गेंदों में शतक जड़ा था और गुजरात ने त्रिपुरा के खिलाफ़ 156 रन का लक्ष्य सिर्फ़ 10.2 ओवर में हासिल कर लिया था।

उर्विल पटेल 35 गेंदों में 12 छक्कों और सात चौकों की मदद से 113 रन बनाकर नाबाद रहे और उनका स्ट्राइक रेट 322.86 रहा। टी20 शतक लगाने वालों में सिर्फ़ एस्टोनिया के साहिल चौहान ही उनसे आगे हैं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में साइप्रस के खिलाफ़ एस्टोनिया के लिए 27 गेंदों में शतक जमाया था।

यह भी पढ़ें: एक शेर तो दूसरा सवा शेर, सूर्यकुमार यादव से आगे निकला साथी, चौके से ज्यादा छक्के उड़ाकर ठोके 71 रन

उत्तराखंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में 183 रन के स्कोर का पीछा करते हुए उर्विल ने एक बार फिर अपनी पावर हिटिंग का जलवा दिखाया और गुजरात ने 13.1 ओवर में ही महज 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। उर्विल 41 गेंद में 115 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के उड़ाए। 

बता दें कि टी20 में 40 गेंद से कम में दो शतक लगाने से एक साल पहले उर्विल ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट-ए क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक जमाया था। तब उन्होंने 41 गेंद में 100 रन पूरे किए थे। 

26 साल के उर्विल आईपीएल 2023 सीजन के लिए गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा थे, जिन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा गया था। बाद में उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइज़ी ने रिलीज़ कर दिया था। पटेल को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए खिलाड़ी नंबर 212 के रूप में भी सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन 30 लाख रुपये के उनके आधार मूल्य पर उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

Similar News