Mohammed shami: मोहम्मद शमी की वापसी कब होगी? आया अपडेट, इस टीम में मिली जगह
Mohammed shami comeback: मोहम्मद शमी को बंगाल की 50 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से हो रही, जिसमें शमी ईस्ट जोन से खेल सकते।
mohammed shami comeback: मोहम्मद शमी के क्रिकेट मैदान पर वापसी को लेकर अपडेट आया है।
Mohammed shami comeback: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी क्रिकेट मैदान पर वापसी को तैयार हैं। लंबे समय से चोट से जूझ रहे शमी को आगामी घरेलू सीजन के लिए बंगाल क्रिकेट के 50 संभावितों में जगह मिली है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वे दलीप ट्रॉफी 2025, जो 28 अगस्त से शुरू हो रही है, में ईस्ट ज़ोन से खेलते हुए नज़र आ सकते हैं।
शमी पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। उन्होंने पिछली बार भारत के लिए 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, जिसमें भारत ने न्यूज़ीलैंड को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट में शमी ने 5 मैचों में 9 विकेट हासिल किए थे, जो टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती के साथ सबसे ज़्यादा थे। हालांकि, उनका इकॉनमी रेट 5.68 रहा, जो थोड़ा महंगा साबित हुआ।
इसके बाद आईपीएल 2025 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उतरे थे लेकिन प्रदर्शन खास नहीं रहा। उन्होंने 9 मैच में सिर्फ 6 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 11.23 रहा। टीम भी पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही। शमी ने इससे पहले टखने की सर्जरी कराई थी और फिर घुटने की दिक्कतों से भी जूझे। उन्होंने वापसी की शुरुआत जनवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज से की थी। इससे पहले वो पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के लिए खेले थे।
डोमेस्टिक लेवल पर उनकी पिछली वापसी 2024 के अंत में बंगाल की ओर से हुई थी। अब जब बंगाल की संभावित टीम घोषित हुई है, उसमें शमी के साथ-साथ अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार, शाहबाज़ अहमद, आकाश दीप और अभिषेक पोरेल जैसे नियमित नाम भी शामिल हैं।
इस बार दलीप ट्रॉफी का फॉर्मेट पुराने इंटर-ज़ोनल फॉर्मेट में लौट आया है, जिससे खिलाड़ियों को टीम इंडिया में वापसी का बेहतर मंच मिलेगा। शमी के लिए यह एक सुनहरा मौका है, खुद को फिर से साबित करने का और टीम इंडिया में वापसी करने का।
यह भी पढ़ें: रोहित के पूर्व कोच ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों सवाल उठाना गलत