Rohit Sharma Fitness Controversy: रोहित के पूर्व कोच ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों सवाल उठाना गलत

Rohit Sharma fitness issue
X

Rohit Sharma fitness issue

Rohit Sharma Fitness Controversy; टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा इस वक्त ब्रेक पर हैं लेकिन फिटनेस को लेकर उनपर लगातार सवाल उठ रहे। टीम इंडिया के पूर्व फिटनेस कोच सोहम देसाई ने कहा कि रोहित की मेहनत पर सवाल उठाना गलत है।

Rohit Sharma Fitness Controversy: भारतीय क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर चल रहे रोहित शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी फिटनेस को लेकर लगातार उठते सवाल। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद और टी20 से पहले ही विदा लेने के बाद, रोहित अब सिर्फ वनडे टीम के कप्तान बचे हैं, जहां अगला मुकाबला भी अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगा। हालांकि मैदान पर उनकी काबिलियत और अनुभव पर कोई शक नहीं है, लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर चर्चाएं सालों से चल रही हैं। लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की।

सोहम देसाई ने साफ कहा, 'लोग ये मान लेते हैं कि रोहित शर्मा अपनी फिटनेस पर मेहनत नहीं करते, जोकि बिलकुल गलत है। उन्होंने चार साल तक टीम की कप्तानी की है, वो भी लगभग हर मैच खेले हैं। ये ऐसे ही नहीं हो सकता। जरूर कुछ सही कर रहे होंगे।' देसाई ने माना कि कोई भी खिलाड़ी बेहतर हो सकता है, और रोहित खुद भी इस बात को मानते हैं लेकिन उनका मेहनती न होना मान लेना सरासर गलत है।

ऑस्ट्रेलिया टूर बना टर्निंग पॉइंट

रोहित का टेस्ट करियर उस वक्त ढलान पर आ गया जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 6 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रोहित ने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। दिलचस्प बात यह रही कि एक हफ्ते बाद विराट कोहली ने भी रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

कोहली की फिटनेस पर देसाई की राय

जहां रोहित को लेकर सवाल उठते हैं, वहीं विराट कोहली को फिटनेस क्रांति का चेहरा माना जाता है। इस पर देसाई बोले, 'विराट जैसा खिलाड़ी कोचिंग करना किसी सम्मान से कम नहीं। वो शुरुआत से ही बेस्ट बनना चाहते थे और उसने खुद को उस मुकाम तक पहुंचाया। वो जुनूनी, आक्रामक और हमेशा नंबर 1 बनने के लिए तैयार रहता थे।'

देसाई ने ये भी जोड़ा कि रोहित और विराट दोनों का लक्ष्य एक था कि दुनिया पर क्रिकेट में राज करना, बस तरीका अलग था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story