IND vs SA T20: सूर्या–गिल की फॉर्म पर भड़के इरफ़ान पठान, बोले– वर्ल्ड कप से पहले ये सबसे बड़ी चिंता
Irfan pathan on suryakumar yadav: इरफान पठान ने सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की फॉर्म को टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता बताया।
Irfan pathan on suryakumar yadav: भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 51 रन की हार ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने इस हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप-कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म को टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत की बल्लेबाज़ी पूरी तरह फ्लॉप रही। गिल पहली गेंद पर आउट हुए जबकि सूर्या सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहले टी20 में भी उनका बल्ला नहीं चला था।
मैच के बाद जियोहॉटस्टार पर बातचीत में पठान ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने सही रणनीति अपनाई और पहले बल्लेबाजी करके भारत पर दबाव बना दिया। उन्होंने कहा कि क्विंटन डिकॉक की वापसी उनके लिए बड़ी खबर है। लेकिन भारतीय टीम के लिए असली सिरदर्द सूर्या और गिल की लगातार नाकामी है,खासकर तब जब टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ दो महीने बाकी हैं।
इरफान ने बताया कि शुभमन गिल को लुंगी एनगिडी की अंदर आती गेंद ने आउट जरूर किया लेकिन अगर वह फॉर्म में होते तो इसे आसानी से खेल सकते थे। आंकड़ों के मुताबिक एनगिडी ने पावरप्ले में गिल को तीन ओवर में सिर्फ चार रन पर 2 बार आउट किया है। यह आंकड़ा बताता है कि गिल नए गेंद के सामने संघर्ष कर रहे। इससे टीम मैनेजमेंट पर भी दबाव बढ़ रहा है कि वो आगे क्या फैसला लें। अगर वे संजू सैमसन को वापस लाते हैं,तो उनके रन बनाना भी जरूरी होगा क्योंकि वह भी लंबे समय से बाहर बैठे हैं।
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो इरफान का मानना है कि उन्हें अपनी ऑफ-साइड गेम पर तुरंत काम करने की जरूरत है। वह अक्सर सीधी गेंदों को लेग साइड में खेलने की कोशिश करते हैं और आउट हो जाते हैं। कप्तान होने के नाते उनकी जगह टीम में पक्की है लेकिन एक साल से रन न बनने की वजह से दबाव बढ़ता जा रहा। पठान के मुताबिक सूर्या को अपने शॉट चयन में सुधार करना होगा और गेंद को सामने खेलकर फॉर्म में वापस आना होगा।
भारतीय टीम अगले मैचों में क्या बदलाव करती है,यह देखने वाली बात होगी। लेकिन बढ़ते सवालों और गिरती फॉर्म ने टीम इंडिया की तैयारी पर बड़ा असर डाला है।