wi vs ire: डेब्यू मैच में जमकर धुनाई, 4 ओवर में लुटाए 81 रन, नाम दर्ज हुआ कभी न भूलने वाला रिकॉर्ड

west indies vs ireland: आयरलैंड के तेज गेंदबाज लियाम मैकार्थी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। डेब्यू मैच उनके लिए बेहद बुरा साबित हुआ। उन्होंने 4 ओवर में 81 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं मिला।

Updated On 2025-06-16 11:48:00 IST

Ireland Liam McCarthy: आयरलैंड के लियाम मैकार्थी ने डेब्यू मैच में 4 ओवर में 81 रन लुटाए।

west indies vs ireland: आयरलैंड के तेज गेंदबाज लियाम मैकार्थी का टी20 इंटरनेशनल डेब्यू बेहद खराब रहा। ब्रेड़ी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 में मैकार्थी ने डेब्यू किया और अपने पहले ही टी20 मैच में उन्होंने 4 ओवर में 81 रन लुटा दिए। उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। ये टी20 इतिहास का दूसरा सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन है।

मैच में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। वेस्टइंडीज की पारी के पांचवें ओवर में मैकार्थी को गेंदबाजी के लिए लाया गया। उनकी पहली दो गेंदों पर वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने दो छक्के जड़ दिए। इसके बाद एविन लुईस ने चौथी और पांचवीं गेंद पर दो चौके मारे, और इस ओवर में कुल 21 रन बने।

मैकार्थी का दूसरा ओवर और भी महंगा साबित हुआ। लुईस ने पहली चार गेंदों पर क्रमशः छक्का और तीन चौके जड़ दिए, जबकि आखिरी गेंद पर शाई होप ने एक और चौका लगाकर ओवर में कुल 24 रन बटोर लिए। तीसरे ओवर में शिमरॉन हेटमायर और केसी कार्टी ने मिलकर 18 रन बटोरे, जिसमें हेटमायर के तीन और कार्टी का एक चौका शामिल था।

मैकार्थी को चौथा ओवर भी फेंकना पड़ा, जिसमें कार्टी ने एक चौका और दो छक्के मारे, और इस ओवर में फिर से 18 रन लुट गए। इस तरह मैकार्थी के चार ओवर में कुल 81 रन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बटोरे।

टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में इससे ज्यादा रन सिर्फ गाम्बिया के मूसा जोबार्तेह ने खर्च किए हैं, जिन्होंने अक्टूबर 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 93 रन लुटाए थे। वहीं तीसरे नंबर पर श्रीलंका के कसुन रजिता हैं, जिन्होंने अक्टूबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 75 रन दिए थे।

मैकार्थी का यह प्रदर्शन आयरलैंड के लिए काफी महंगा साबित हुआ। वेस्टइंडीज ने उनकी गेंदबाजी के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिससे मेजबान टीम मुकाबले में कभी वापसी नहीं कर सकी। डेब्यू मैच में इस तरह की गेंदबाजी किसी भी गेंदबाज के लिए निराशाजनक होती है, और मैकार्थी को इससे उबरने में समय लगेगा। हालांकि, इस तरह के अनुभव भविष्य में उन्हें और बेहतर बनने में मदद कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News