IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन कहां देख सकेंगे? किस टीम के पास कितना पर्स; जानें हर सवाल का जवाब

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा। इस बार नीलामी में 359 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। 10 टीमों के पास कुल 77 खाली स्लॉट हैं।

Updated On 2025-12-15 17:56:00 IST

आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में मंगलवार को होगा। 

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (16 दिसंबर) को अबू धाबी में होगा। इस बार कुल 359 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और 10 टीमों के पास कुल 77 स्लॉट खाली हैं। मिनी ऑक्शन का मतलब साफ है कि इस बार ज्यादातर टीमें अपने स्क्वॉड में जरूरी बदलाव करेंगी। हालांकि, कुछ टीमों के पास पर्स अधिक है और उन्होंने काफी खिलाड़ियों को रिलीज किया है। ऐसे में वो अगले सीजन के लिए नए सिरे से ही पूरी टीम तैयार करेंगी।

फैंस के लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि मिनी ऑक्शन वो कहां देख सेंकेगे? किस टीम के पास कितना पर्स है? किस टीम के पास कितने खिलाड़ियों की जगह खाली है?

कितने बजे से होगा आईपीएल 2026 ऑक्शन?

IPL 2026 का ऑक्शन मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होगा। यह लोकल टाइम के अनुसार दोपहर 1 बजे, यानी भारतीय स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा।

कितने खिलाड़ी बिकेंगे?

359 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। 1355 उम्मीदवारों ने ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर कराया था लेकिन IPL की प्रक्रिया का मतलब है कि सिर्फ़ वही लोग फाइनल लिस्ट में शामिल होते हैं, जिन्हें दस फ्रेंचाइजी में से किसी एक से ऑफिशियल इंटरेस्ट मिलता है। दस टीमों में कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। हर टीम को कम से कम 18 खिलाड़ियों की स्क्वाड साइज़ की ज़रूरत होती है, जिसे ज़्यादा से ज़्यादा 25 खिलाड़ियों तक बढ़ाया जा सकता।

हर टीम के पास कितने स्लॉट खाली?

फ्रेंचाइजीकितने खिलाड़ी स्क्वॉड मेंविदेशी खिलाड़ियों की संख्याकुल उपलब्ध स्लॉटखाली ओवरसीज स्लॉट
CSK16494
GT20454
KKR122136
LSG19464
MI20751
PBKS21642
RCB17682
RR16791
SRH156102

किस टीम के पर्स में कितने पैसे?

फ्रेंचाइजीकितना पैसा खर्च (करोड़ों में)कितना पर्स बाकी (करोड़ों में)
CSK81.643.4
DC103.221.8
GT112.112.9
KKR60.464.3
LSG 102.0522.95
MI122.252.75
PBKS113.511.5
RCB108.616.4
RR108.9516.05
SRH99.525.5

क्या इस बार कोई RTM है?

इस नीलामी में टीमों के पास कोई राइट टू मैच कार्ड उपलब्ध नहीं है।

किन खिलाड़ियों पर नज़र रहेगी?

ज़ाहिर है, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ। दोनों ही बेहतरीन T20 खिलाड़ी हैं जिनके लिए कई टीमें लाइन में लगेंगी। इनके अलावा, विग्नेश पुथुर (जो पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे), सौराष्ट्र के बाएं हाथ के रिस्ट-स्पिनर क्रेंस फुलेत्रा, राजस्थान के बड़े हिटर कार्तिक शर्मा, दिल्ली के सलिल अरोड़ा और जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी जैसे अनकैप्ड सितारों पर भी नज़र रखें।

क्या कोई मार्की सेट है?

नहीं, क्योंकि यह एक मिनी-ऑक्शन है, इसलिए कोई मार्की सेट नहीं होगा। कैप्ड बल्लेबाज लिस्ट में सबसे पहले आएंगे, और ग्रीन इसमें शामिल हैं, जो उनके मैनेजर की कथित 'गलती' की वजह से है।

18 करोड़ रुपये का नियम क्या है?

ग्रीन को सबसे ज़्यादा ध्यान मिलने की उम्मीद है और वह 25 करोड़ रुपये की सीमा पार कर सकते हैं। हालांकि, एक बात याद रखना ज़रूरी है कि वह और कोई भी दूसरा विदेशी खिलाड़ी 18 करोड़ रुपये से ज़्यादा नहीं कमा सकता, भले ही ज़्यादा बोली लगाई जाए।

यह IPL के 'अधिकतम-शुल्क' नियम के कारण है, जो एक विदेशी खिलाड़ी की मिनी ऑक्शन सैलरी को इन दो वैल्यू में से कम पर सीमित करता है- सीज़न के लिए सबसे ज़्यादा रिटेंशन स्लैब (18 करोड़ रुपये) या पिछली मेगा नीलामी की सबसे ज़्यादा कीमत (27 करोड़ रुपये, जो ऋषभ पंत को दिए गए थे)।

इसलिए, अगर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ग्रीन को 25 करोड़ रुपये में साइन करती है, तो बाकी 7 करोड़ रुपये BCCI के पास वापस चले जाएंगे।

IPL 2026 नीलामी: कब और कहां देखें?

IPL 2026 मिनी नीलामी Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी, जबकि टेलीविज़न कवरेज Star Sports Network पर उपलब्ध होगा।

Tags:    

Similar News