18 साल का इंतजार खत्म: बेंगलुरु बना आईपीएल का नया बादशाह, विराट कोहली का सपना पूरा; आंखें हुईं नम

आरसीबी ने IPL 2025 का फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया है। पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।

Updated On 2025-06-04 01:03:00 IST

अहमदाबाद: आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल इतिहास बना गया। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगलवार रात नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार IPL चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

विराट कोहली की आंखों से जीत के बाद खुशी के आंसू छलक पड़े- और क्यों न हों, यह सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं थी, यह उन अनगिनत प्रयासों, उम्मीदों और फैंस के विश्वास का फल था।

टॉस और पारी का रुख
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। RCB ने बिना किसी अर्धशतक के, लेकिन संतुलित शीर्ष क्रम के योगदान से 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल थे। रजत पाटीदार (26 रन), मयंक अग्रवाल (24 रन), लियाम लिविंगस्टोन (25 रन) और जितेश शर्मा (24 रन) ने तेजी से रन बटोरे। RCB की पारी में कुल 11 चौके और 9 छक्के लगे।

हालांकि टीम अंतिम ओवर में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 20वें ओवर में तीन विकेट लेकर सिर्फ तीन रन दिए और RCB को 200 पार जाने से रोक दिया।

पंजाब की लड़खड़ाती पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने पॉवरप्ले में 52 रन बनाए लेकिन विकेट लगातार गिरते गए। 10 ओवर में पंजाब का स्कोर 81/3 हो गया। आखिरी ओवर तक रोमांच बना रहा, लेकिन टीम 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी।

शशांक सिंह ने अंतिम प्रयास में जान डाल दी और सिर्फ 30 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने आखिरी ओवर में जोश हेजलवुड की गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका भी जड़ा, लेकिन लक्ष्य से छह रन दूर रह गए।

विराट और फैंस के लिए इमोशनल पल
यह जीत सिर्फ विराट कोहली, रजत पाटीदार या क्रुणाल पांड्या की नहीं — यह हर उस फैन की जीत है, जिसने सालों तक हार के बावजूद टीम का साथ नहीं छोड़ा। सोशल मीडिया पर एक चेन्नई सुपर किंग्स फैन ने लिखा, “शुक्रिया RCB, तुमने बता दिया कि हारते-हारते भी जीतना मुमकिन है।”

संक्षिप स्कोरकार्ड 

  • RCB: 190/9 (20 ओवर)
  • पंजाब किंग्स: 184/7 (20 ओवर)
  • परिणाम: RCB ने मैच 6 रन से जीता
  • मैन ऑफ द मैच: क्रुणाल पांड्या: 4 ओवर , 17 रन, 2 विकेट 

ऑपरेशन सिंदूर के नाम रही IPL की क्लोजिंग सेरेमनी

शाम 6.15 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL की क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हुई। 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बी प्राक के 'तेरी मिट्टी' गाने पर तिरंगे थीम के कपड़ों में कलाकारों ने प्रस्तुति दी। सिंगर शंकर महादेवन ने अपने दोनों बेटों के साथ देशभक्ति गीतों की शानदार परफॉर्मेंस दी।

RCB v PBKS- IPL 2025 फाइनल लाइव स्कोर अपडेट्स:

Live Updates
2025-06-03 23:31 IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार अपने नाम पहला आईपीएल ट्रॉफी कर लिया है। आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 18 साल का इंतजार खत्म किया।


2025-06-03 22:45 IST

पंजाब किंग्स ने अपना चौथा विकेट भी खो दिया है। सेट बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने 39 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें कुणाल पांड्या ने आउट किया।

2025-06-03 22:31 IST

पंजबा किंग्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम ने अपना तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा, जिन्होंने सिर्फ 1 रन बनाए।


2025-06-03 22:26 IST

पंजाब किंग्स ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है। आरसीबी के गेंदबाज कुणाल पांड्या ने ऑपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को आउट किया। प्रभसिमरन ने 22 गेंद में 26 रन बनाए।

2025-06-03 22:10 IST

पंजाब किंग्स ने पावरप्ले (6 ओवर तक) में में 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए हैं।

2025-06-03 22:06 IST

191 रन का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने अपना पहला विकेट खो दिया है। आरसीबी के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने प्रियांस आर्य को पवेलियन भेजा। आर्य ने 19 गेंद में 24 रन बनाए। फिल सॉल्ट ने प्रियांस आर्य का जबरदस्त कैच पकड़ा।


2025-06-03 21:43 IST

पंजाब किंग्स ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले ओवर में 13 रन जड़ दिए।

2025-06-03 21:39 IST

फिल सॉल्ट: 16 रन (9 गेंद)

विराट कोहली: 43 रन (35 गेंद)

मयंक अग्रवाल: 24 रन (18 गेंद)

राजत पाटीदार (कप्तान): 26 रन (16 गेंद)

लियाम लिविंगस्टोन: 25 रन (15 गेंद)

जितेश शर्मा (विकेटकीपर): 24 रन (10 गेंद)

रोमारियो शेफर्ड: 17 रन (9 गेंद)

क्रुणाल पांड्या: 4 रन (5 गेंद)

भुवनेश्वर कुमार: 1 रन (2 गेंद)

यश दयाल: 1 रन (1 गेंद)

2025-06-03 21:38 IST

अर्शदीप सिंह: 4 ओवर, 40 रन, 3 विकेट

युजवेंद्र चहल: 4 ओवर, 37 रन, 1 विकेट

काइल जैमीसन: 4 ओवर, 48 रन, 3 विकेट

अज़मतुल्लाह ओमरज़ई: 4 ओवर, 35 रन, 1 विकेट

विजयकुमार वैश्य: 4 ओवर, 30 रन, 1 विकेट

2025-06-03 21:29 IST

आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 190 रन बनाए, जिसमें 9 विकेट खोए। अब, पंजाब को जीत के लिए 191 रन चाहिए।

Tags:    

Similar News