IND vs BAN Controversy: पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के लिए चली नई चाल, बांग्लादेश को दिया खास ऑफर, अब ICC क्या करेगा?
IND vs BAN T20 World cup Controversy: सुरक्षा कारणों से टी20 विश्व कप के लिए भारत न जाने पर अड़े बांग्लादेश के लिए पाकिस्तान ने ऑफर दिया है। पीसीबी ने बांग्लादेश के मुकाबले अपने यहां कराने की पेशकश की है।
पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बांग्लादेश के सामने खास पेशकश की है।
IND vs BAN T20 World cup Controversy: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक नया मोड़ सामने आया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वह बांग्लादेश के मुकाबलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार। यह स्थिति तब बनी जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत आने से इनकार कर दिया।
इस फैसले के बाद बांग्लादेश की वर्ल्ड कप में भागीदारी और उसके मैचों के वेन्यू को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। BCB और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के बीच इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है।
पाकिस्तान ने बीसीबी को दिया ऑफऱ
Geo Super की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने औपचारिक तौर पर ICC को यह संदेश दे दिया है कि अगर श्रीलंका में बांग्लादेश के मैचों का आयोजन संभव नहीं होता, तो पाकिस्तान उन्हें होस्ट करने को तैयार है। सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तान के सभी प्रमुख स्टेडियम कम समय में वर्ल्ड कप मैच कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
विवाद की जड़ क्या है?
यह पूरा विवाद तब और गहराया जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से अचानक रिलीज कर दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला BCCI के निर्देश पर कुछ हालिया घटनाक्रमों के चलते लिया गया। इसके बाद बांग्लादेश ने भारत यात्रा से साफ इनकार कर दिया।
बांग्लादेश का कड़ा रुख
बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल ने दो टूक कहा कि देश की गरिमा और खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, 'हम क्रिकेट प्रेमी देश हैं और वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन राष्ट्रीय सम्मान, खिलाड़ियों, दर्शकों और पत्रकारों की सुरक्षा की कीमत पर नहीं।'
BCB, ICC के शुरुआती जवाब से संतुष्ट नहीं था, इसलिए उसने एक दूसरा औपचारिक पत्र भेजकर भारत में होने वाले अपने चारों मुकाबलों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की। हालांकि, ICC ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और सिर्फ अतिरिक्त जानकारी मांगकर चुप्पी साध रखी है। इन तमाम अटकलों के बीच बांग्लादेश ने रविवार को अपना टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड घोषित कर दिया। लिटन दास को कप्तान और सैफ हसन को उपकप्तान बनाया गया है।
बांग्लादेश को ग्रुप-सी में 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है। इस ग्रुप में इंग्लैंड, इटली और नेपाल भी शामिल हैं। अब सबकी नजर आईसीसी के अगले फैसले पर टिकी है।