Virat Kohli: पिटाई हो तो भी दिक्कत नहीं... विराट कोहली बन गए कोच! नेट बॉलर को सिखा दिया जिंदगी भर का सबक

Virat Kohli net bowler viral video:विराट कोहली ने नेट बॉलर को मोटिवेशन दिया और साइन की हुई बॉल भी गिफ्ट की। बातचीत के दौरान कोहली ने गेंदबाज को कभी न भूलने वाला सबक भी दे दिया। इसका वीडियो वायरल है।

Updated On 2026-01-11 13:37:00 IST

विराट कोहली ने नेट बॉलर को अहम सलाह दी। 

Virat Kohli net bowler viral video: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले विराट कोहली एक बार फिर अपने अंदाज और इंसानियत की वजह से चर्चा में हैं। कोटांबी स्टेडियम में नेट सेशन के बाद कोहली ने एक लोकल नेट बॉलर से मुलाकात की और उसका हौसला बढ़ाया और अपनी ऑटोग्राफ की हुई बॉल गिफ्ट की। इस दिल छू लेने वाले पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

लंबे नेट सेशन के बाद विराट उस युवा गेंदबाज के पास रुके,उससे बातचीत की और मोटिवेशनल बातें कहीं। बातचीत के दौरान कोहली ने जो शब्द कहे, वही इस वीडियो की जान बन गए। उन्होंने कहा,'अगर मार भी पड़ जाए तो कोई बात नहीं, लेकिन गेंदबाजी में कन्विक्शन होना चाहिए कि मैं वही बॉल डाल रहा हूं जो मैं डालना चाहता हूं, वो नहीं जो बल्लेबाज मुझसे डलवा रहा है।' कोहली की यह सलाह सिर्फ उस गेंदबाज के लिए नहीं, बल्कि हर युवा क्रिकेटर के लिए सीख बन गई।

नेट बॉलर के कोच बन गए विराट

इसके बाद विराट ने उस बॉलर को अपनी ऑटोग्राफ की हुई बॉल दी। चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक लिए वह युवा गेंदबाज इस पल को शायद जिंदगी भर नहीं भूलेगा। फैंस भी इस वीडियो को कोहली की सादगी और बड़े दिल का उदाहरण बता रहे।

रिकॉर्ड से सिर्फ 25 कदम दूर विराट

पहले वनडे से पहले विराट कोहली एक और बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 25 रन दूर हैं। ऐसा करने वाले वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इतना ही नहीं, कोहली को संगकारा (28016 रन) को पीछे छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 42 रन की जरूरत है। फिलहाल विराट के नाम 556 मैचों की 623 पारियों में 27975 रन दर्ज हैं। वह अब तक 84 शतक और 145 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 664 मैचों में 34357 रन बनाए। वहीं संगकारा ने 594 मैचों में 28,016 रन अपने नाम किए थे।

कोहली-रोहित से कप्तानी आसान: गिल

कप्तान शुभमन गिल ने वडोदा वनडे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा कि रोहित ODI के सबसे महान ओपनरों में से एक हैं और विराट वनडे इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में।

गिल ने कहा, 'इन दोनों का टीम में होना कप्तान की जिंदगी आसान कर देता है। मुश्किल हालात में आप इनके पास जा सकते हैं क्योंकि ये उस स्थिति से कई बार गुजर चुके हैं। उनका अनुभव किसी भी कप्तान के लिए बेहद कीमती है।' कुल मिलाकर, मैदान के अंदर रिकॉर्ड और मैदान के बाहर इंसानियत-विराट कोहली एक बार फिर दिलों पर राज करते नजर आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News