Rishabh Pant: ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आउट, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
Rishabh pant ruled out: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले झटका लगा। ऋषभ पंत पूरी सीरीज से बाहर हो गए।
ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए।
Rishabh pant ruled out: ऋषभ पंत साइड स्ट्रेन की वजह से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ को रविवार को पहले मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को लिया गया और वह पहले ही वडोदरा में टीम से जुड़ चुके।
BCCI के एक बयान में कहा गया, 'शनिवार दोपहर वडोदरा के BCA स्टेडियम में भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट्स पर बैटिंग करते समय पंत को पेट के दाहिने हिस्से में अचानक तकलीफ़ महसूस हुई। उन्हें तुरंत MRI स्कैन के लिए ले जाया गया और मेडिकल टीम ने उनके क्लिनिकल और रेडियोलॉजिकल नतीजों पर एक एक्सपर्ट से डिटेल में बात की। पंत को साइड स्ट्रेन (ओब्लिक मसल टियर) का पता चला है और इसलिए वह वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं।'
पंत की चोट से भारत की फर्स्ट चॉइस प्लेइंग-11 पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि केएल राहुल उनसे आगे वनडे विकेटकीपर के तौर पर हैं। हालांकि, वह अच्छी फॉर्म में थे, उन्होंने दिल्ली को विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर-फाइनल तक पहुंचाया, और 6 पारियों में दो फिफ्टी बनाईं।
जुरेल, जिन्होंने अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं किया है, राहुल की जगह लेंगे और वह पिछली सात लिस्ट-ए पारियों में 6 फिफ्टी-प्लस स्कोर के बाद टीम में आए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए उनमें से दो को सेंचुरी में भी बदला, पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 14, 13, 0 और 2 के स्कोर के बाद फॉर्म में वापसी की।
India's updated ODI squad: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर)।