Virat Kohli Record: कोहली का विराट कारनामा, तीनों फॉर्मेट में पूरे किए 28,000 रन, संगकारा को छोड़ा पीछे

Virat Kohli 28000 Runs: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे में विराट कोहली ने 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर इतिहास रच दिया। सबसे तेज़ यह आंकड़ा छूने वाले बने, कुमार संगकारा को छोड़ा पीछे।

Updated On 2026-01-11 21:29:00 IST

वडोदरा वनडे में विराट कोहली ने 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर इतिहास रच दिया। सबसे तेज़ यह मुकाम हासिल करने वाले बने भारतीय स्टार।

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उन्हें यूं ही आधुनिक क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज नहीं कहा जाता। रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लिए। यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन्होंने वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में हासिल की, जिसने इस मैच को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।

मैच से पहले कोहली को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 25 रनों की जरूरत थी। जैसे ही 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर आदित्य अशोक की गेंद को चौके के लिए भेजा, पूरा स्टेडियम तालियों और जयकारों से गूंज उठा। यह सिर्फ एक चौका नहीं था, बल्कि क्रिकेट इतिहास में दर्ज होने वाला एक स्वर्णिम क्षण था।


इस उपलब्धि के साथ विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। इतना ही नहीं, उन्होंने यह कारनामा सबसे तेज़ी से कर दिखाया। विराट ने महज 624 पारियों में यह मुकाम हासिल किया, जबकि सचिन तेंदुलकर को इसके लिए 644 और कुमार संगकारा को 666 पारियां लगी थीं।

37 वर्षीय विराट ने संगकारा (28,016 रन) को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का स्थान भी अपने नाम कर लिया है। इस सूची में अभी भी सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 34,357 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं। लेकिन जिस रफ्तार और निरंतरता के साथ कोहली आगे बढ़ रहे हैं, क्रिकेट प्रेमी यह सवाल जरूर कर रहे हैं- क्या अगला लक्ष्य सचिन का रिकॉर्ड है?

मैच के दौरान एक और दिलचस्प पल देखने को मिला, जब ब्रेक के समय बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को खास अंदाज में सम्मानित किया। बाउंड्री के पास रखी गई एक बड़ी अलमारी, जिसमें दोनों खिलाड़ियों की लाइफ-साइज तस्वीरें थीं, अचानक खुली और दोनों खिलाड़ी बाहर आए। यह नजारा देखकर दर्शक हंस पड़े और कोहली-रोहित की मुस्कान ने माहौल और भी खुशनुमा बना दिया।

कुल मिलाकर, विराट कोहली की यह उपलब्धि सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं है। यह उनकी मेहनत, अनुशासन और क्रिकेट के प्रति जुनून की कहानी है। रिकॉर्ड बनते रहेंगे, टूटते रहेंगे, लेकिन विराट कोहली का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा विराट अक्षरों में लिखा जाएगा।

Tags:    

Similar News