18 साल का इंतजार खत्म: बेंगलुरु बना आईपीएल का नया बादशाह, विराट कोहली का सपना पूरा; आंखें हुईं नम

अहमदाबाद: आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल इतिहास बना गया। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगलवार रात नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार IPL चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
विराट कोहली की आंखों से जीत के बाद खुशी के आंसू छलक पड़े- और क्यों न हों, यह सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं थी, यह उन अनगिनत प्रयासों, उम्मीदों और फैंस के विश्वास का फल था।
टॉस और पारी का रुख
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। RCB ने बिना किसी अर्धशतक के, लेकिन संतुलित शीर्ष क्रम के योगदान से 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल थे। रजत पाटीदार (26 रन), मयंक अग्रवाल (24 रन), लियाम लिविंगस्टोन (25 रन) और जितेश शर्मा (24 रन) ने तेजी से रन बटोरे। RCB की पारी में कुल 11 चौके और 9 छक्के लगे।
हालांकि टीम अंतिम ओवर में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 20वें ओवर में तीन विकेट लेकर सिर्फ तीन रन दिए और RCB को 200 पार जाने से रोक दिया।
पंजाब की लड़खड़ाती पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने पॉवरप्ले में 52 रन बनाए लेकिन विकेट लगातार गिरते गए। 10 ओवर में पंजाब का स्कोर 81/3 हो गया। आखिरी ओवर तक रोमांच बना रहा, लेकिन टीम 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी।
शशांक सिंह ने अंतिम प्रयास में जान डाल दी और सिर्फ 30 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने आखिरी ओवर में जोश हेजलवुड की गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका भी जड़ा, लेकिन लक्ष्य से छह रन दूर रह गए।
विराट और फैंस के लिए इमोशनल पल
यह जीत सिर्फ विराट कोहली, रजत पाटीदार या क्रुणाल पांड्या की नहीं — यह हर उस फैन की जीत है, जिसने सालों तक हार के बावजूद टीम का साथ नहीं छोड़ा। सोशल मीडिया पर एक चेन्नई सुपर किंग्स फैन ने लिखा, “शुक्रिया RCB, तुमने बता दिया कि हारते-हारते भी जीतना मुमकिन है।”
संक्षिप स्कोरकार्ड
- RCB: 190/9 (20 ओवर)
- पंजाब किंग्स: 184/7 (20 ओवर)
- परिणाम: RCB ने मैच 6 रन से जीता
- मैन ऑफ द मैच: क्रुणाल पांड्या: 4 ओवर , 17 रन, 2 विकेट
ऑपरेशन सिंदूर के नाम रही IPL की क्लोजिंग सेरेमनी
शाम 6.15 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL की क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हुई। 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बी प्राक के 'तेरी मिट्टी' गाने पर तिरंगे थीम के कपड़ों में कलाकारों ने प्रस्तुति दी। सिंगर शंकर महादेवन ने अपने दोनों बेटों के साथ देशभक्ति गीतों की शानदार परफॉर्मेंस दी।
A patriotic tribute ceremony for the Indian Armed Forces 🇮🇳
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
Shankar Mahadevan with a performance worthy of the occasion 🫡#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @Shankar_Live pic.twitter.com/ywZz6l1woH
RCB v PBKS- IPL 2025 फाइनल लाइव स्कोर अपडेट्स:
Live Updates
- 3 Jun 2025 11:31 PM
आरसीबी ने जीता आईपीएल 2025 का ट्रॉफी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार अपने नाम पहला आईपीएल ट्रॉफी कर लिया है। आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 18 साल का इंतजार खत्म किया।
The tears say it all 🥹
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
An 1️⃣8️⃣-year wait comes to an end 👏
Updates ▶ https://t.co/U5zvVhcvdo#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @imVkohli pic.twitter.com/X15Xdmxb0k - 3 Jun 2025 10:45 PM
पंजाब किंग्स को चौथा झटका
पंजाब किंग्स ने अपना चौथा विकेट भी खो दिया है। सेट बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने 39 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें कुणाल पांड्या ने आउट किया।
- 3 Jun 2025 10:31 PM
पंजाब किग्स के कप्तान अय्यर आउट
पंजबा किंग्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम ने अपना तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा, जिन्होंने सिर्फ 1 रन बनाए।
Romario strikes GOLD! 🤩❤️
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 3, 2025
Massive moment! Sarpanch Shreyas departs and #RCB would look to get on top from this stage! 💪🏻
Who takes control from here? 👀
LIVE NOW ➡ https://t.co/XmOkxMNq4t#IPLFinals 👉 #RCBvPBKS on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/gI0P3JdDsz - 3 Jun 2025 10:26 PM
पंजाब किंग्स को दूसरा झटका
पंजाब किंग्स ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है। आरसीबी के गेंदबाज कुणाल पांड्या ने ऑपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को आउट किया। प्रभसिमरन ने 22 गेंद में 26 रन बनाए।
- 3 Jun 2025 10:10 PM
पंजाब ने पावरप्ले में बनाए 52 रन
पंजाब किंग्स ने पावरप्ले (6 ओवर तक) में में 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए हैं।
- 3 Jun 2025 10:06 PM
पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिरा
191 रन का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने अपना पहला विकेट खो दिया है। आरसीबी के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने प्रियांस आर्य को पवेलियन भेजा। आर्य ने 19 गेंद में 24 रन बनाए। फिल सॉल्ट ने प्रियांस आर्य का जबरदस्त कैच पकड़ा।
Pause it. Rewind it. Watch it again 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
Phil Salt with a clutch grab under pressure ❤
Was that the game-defining catch? 🤔
Updates ▶ https://t.co/U5zvVhcvdo#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/o0gpkjLOCV - 3 Jun 2025 9:43 PM
दूसरी पारी की शुरुआत
पंजाब किंग्स ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले ओवर में 13 रन जड़ दिए।
- 3 Jun 2025 9:39 PM
देखिए RCB की पारी का स्कोरकार्ड
फिल सॉल्ट: 16 रन (9 गेंद)
विराट कोहली: 43 रन (35 गेंद)
मयंक अग्रवाल: 24 रन (18 गेंद)
राजत पाटीदार (कप्तान): 26 रन (16 गेंद)
लियाम लिविंगस्टोन: 25 रन (15 गेंद)
जितेश शर्मा (विकेटकीपर): 24 रन (10 गेंद)
रोमारियो शेफर्ड: 17 रन (9 गेंद)
क्रुणाल पांड्या: 4 रन (5 गेंद)
भुवनेश्वर कुमार: 1 रन (2 गेंद)
यश दयाल: 1 रन (1 गेंद)
- 3 Jun 2025 9:38 PM
देखिए PBKS की गेंदबाजी का प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह: 4 ओवर, 40 रन, 3 विकेट
युजवेंद्र चहल: 4 ओवर, 37 रन, 1 विकेट
काइल जैमीसन: 4 ओवर, 48 रन, 3 विकेट
अज़मतुल्लाह ओमरज़ई: 4 ओवर, 35 रन, 1 विकेट
विजयकुमार वैश्य: 4 ओवर, 30 रन, 1 विकेट
- 3 Jun 2025 9:29 PM
RCB ने पंजाब किंग्स के सामने खड़ा किया 190 रन का स्कोर
आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 190 रन बनाए, जिसमें 9 विकेट खोए। अब, पंजाब को जीत के लिए 191 रन चाहिए।
