18 साल का इंतजार खत्म: बेंगलुरु बना आईपीएल का नया बादशाह, विराट कोहली का सपना पूरा; आंखें हुईं नम

बेंगलुरु बना आईपीएल का नया बादशाह, विराट कोहली का सपना पूरा; आंखें हुईं नम
X
आरसीबी ने IPL 2025 का फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया है। पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।

अहमदाबाद: आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल इतिहास बना गया। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगलवार रात नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार IPL चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

विराट कोहली की आंखों से जीत के बाद खुशी के आंसू छलक पड़े- और क्यों न हों, यह सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं थी, यह उन अनगिनत प्रयासों, उम्मीदों और फैंस के विश्वास का फल था।

टॉस और पारी का रुख
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। RCB ने बिना किसी अर्धशतक के, लेकिन संतुलित शीर्ष क्रम के योगदान से 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल थे। रजत पाटीदार (26 रन), मयंक अग्रवाल (24 रन), लियाम लिविंगस्टोन (25 रन) और जितेश शर्मा (24 रन) ने तेजी से रन बटोरे। RCB की पारी में कुल 11 चौके और 9 छक्के लगे।

हालांकि टीम अंतिम ओवर में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 20वें ओवर में तीन विकेट लेकर सिर्फ तीन रन दिए और RCB को 200 पार जाने से रोक दिया।

पंजाब की लड़खड़ाती पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने पॉवरप्ले में 52 रन बनाए लेकिन विकेट लगातार गिरते गए। 10 ओवर में पंजाब का स्कोर 81/3 हो गया। आखिरी ओवर तक रोमांच बना रहा, लेकिन टीम 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी।

शशांक सिंह ने अंतिम प्रयास में जान डाल दी और सिर्फ 30 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने आखिरी ओवर में जोश हेजलवुड की गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका भी जड़ा, लेकिन लक्ष्य से छह रन दूर रह गए।

विराट और फैंस के लिए इमोशनल पल
यह जीत सिर्फ विराट कोहली, रजत पाटीदार या क्रुणाल पांड्या की नहीं — यह हर उस फैन की जीत है, जिसने सालों तक हार के बावजूद टीम का साथ नहीं छोड़ा। सोशल मीडिया पर एक चेन्नई सुपर किंग्स फैन ने लिखा, “शुक्रिया RCB, तुमने बता दिया कि हारते-हारते भी जीतना मुमकिन है।”

संक्षिप स्कोरकार्ड

  • RCB: 190/9 (20 ओवर)
  • पंजाब किंग्स: 184/7 (20 ओवर)
  • परिणाम: RCB ने मैच 6 रन से जीता
  • मैन ऑफ द मैच: क्रुणाल पांड्या: 4 ओवर , 17 रन, 2 विकेट

ऑपरेशन सिंदूर के नाम रही IPL की क्लोजिंग सेरेमनी

शाम 6.15 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL की क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हुई। 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बी प्राक के 'तेरी मिट्टी' गाने पर तिरंगे थीम के कपड़ों में कलाकारों ने प्रस्तुति दी। सिंगर शंकर महादेवन ने अपने दोनों बेटों के साथ देशभक्ति गीतों की शानदार परफॉर्मेंस दी।

RCB v PBKS- IPL 2025 फाइनल लाइव स्कोर अपडेट्स:

Live Updates

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story