ind vs sa toss: कप्तान बदला...किस्मत नहीं, फिर टॉस का बॉस बनने से चूका भारत, 9 में से 8 मैच में हारे
ind vs sa 2nd test toss: टॉस का साथ भारत को मिलता नहीं दिख रहा। शुभमन की गैरहाजिरी में कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत भी इस मामले में बदकिस्मत रहे औऱ वो गुवाहाटी टेस्ट में टॉस हार गए।
भारत पिछले 9 में से 8 टॉस हारा है।
ind vs sa 2nd test toss: कप्तान बदला पर किस्मत नहीं....साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में शुभमन गिल की गैरहाजिरी में ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे लेकिन टॉस की उछाल में वो भी नाकाम रहे। एक बार फिर विपक्षी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता। गुवाहाटी में भी विकेट से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी।
पंत के लिए ये टेस्ट खास है। वो महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे विकेटकीपर बने। ओवरऑल पंत भारत के 38वें टेस्ट कप्तान हैं। लेकिन, पंत के लिए भी ये डेब्यू अच्छा नहीं रहा। वो भी टॉस हार गए। भारत पिछले 9 में से 8 टॉस हार गया है। गिल गर्दन में लगी चोट के कारण ये टेस्ट नहीं खेल रहे। गिल इंग्लैंड दौरे पर पांचों टेस्ट में टॉस हारे थे लेकिन वो सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रहे थे।
गिल बतौर टेस्ट कप्तान इकलौता टॉस अक्तूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में जीते थे। बीते हफ्ते वो कोलकाता टेस्ट में दोबारा टॉस हार गए थे और भारत एक मुश्किल विकेट पर 124 रन का पीछा नहीं कर पाया था और 30 रन से मैच हार गया था।
गुवाहाटी टेस्ट में टॉस गंवाने के बाद पंत ने कहा, 'हमें लगता है कि विकेट बैटिंग के लिए अच्छा है। लेकिन साथ ही, पहले बॉलिंग करना भी बुरा ऑप्शन नहीं है।' भारत ने अपने लाइनअप में दो बदलाव किए, अक्षर पटेल की जगह साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया। साईं सुदर्शन तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। साउथ अफ्रीका ने भी अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। कॉर्बिन बॉश के स्थान पर मुथुसैमी खेल रहे।
भारतीय प्लेइंग-11: 1 यशस्वी जायसवाल, 2 केएल राहुल, 3 बी साई सुदर्शन, 4 ध्रुव जुरेल, 5 ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), 6 नीतीश कुमार रेड्डी, 7 रवींद्र जडेजा, 8 वाशिंगटन सुंदर, 9 कुलदीप यादव, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: 1 एडेन मार्करम, 2 रयान रिकेल्टन, 3 वियान मुल्डर, 4 टोनी डी जॉर्जी, 5 टेम्बा बावुमा (कप्तान), 6 ट्रिस्टन स्टब्स, 7 काइल वेरिन (विकेट कीपर), 8 मार्को जेनसन, 9 सेनुरन मुथुसामी, 10 साइमन हार्मर, 11 केशव महाराज।