IND vs SA 1st Test: ईडन गार्डन्स में सिर्फ 1 बार हुआ है 100+ रन चेज; भारत 21 साल पुराना रिकॉर्ड नहीं दोहरा पाया

IND vs SA 1st Test: ईडन गार्डन्स में चौथी पारी में 100+ रन का चेज़ सिर्फ 2004 में हुआ था। भारत 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 93 पर ऑल आउट हुआ और 21 साल पुरानी जीत दोहराने में नाकाम रहा।

Updated On 2025-11-16 18:20:00 IST

 ईडन गार्डेंस में सिर्फ 1 बार हुआ है 100+ रन चेज; भारत 21 साल पुराना रिकॉर्ड नहीं दोहरा पाया

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हरा दिया। टीम इंडिया को जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय पारी 93 पर सिमट गई। ईडन की पिच पर चौथी पारी हमेशा से मुश्किल रही है और इस बार भी वही हुआ।

ईडन गार्डन्स पर अब तक सिर्फ एक बार ही 100+ रन का सफल चेज हुआ है 2004 में, जब भारत ने 117 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इस बार भारत 21 साल पुराना रिकॉर्ड दोहराने में असफल रहा। शुभमन गिल चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। इससे भी टीम का बड़ा झटका लगा। 


 21 साल पहले हरभजन-कुंबले ने रचा था इतिहास

ईडन गार्डन्स में 2004 की उस ऐतिहासिक जीत में हरभजन सिंह ने 7 विकेट झटके थे जबकि अनिल कुंबले को 3 विकेट मिले थे। नतीजन, दक्षिण अफ्रीका 222 पर ढेर हो गई थी।

117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई।

ईडन गार्डन्स में चौथी पारी का रिकॉर्ड

चौथी पारी में यहां रन बनाना हमेशा मुश्किल रहा है- धीमी गेंदबाज़ी, अनियमित उछाल और स्पिनर्स की मदद बल्लेबाजों की राह रोकती है।

ईडन गार्डन्स पर दर्ज सबसे सफल रन चेज़:

  • 117 रन भारत vs दक्षिण अफ्रीका (2004)
  • 79 रन भारत vs इंग्लैंड (1993)
  • 41 रन इंग्लैंड vs भारत (2012)
  • 39 रन ऑस्ट्रेलिया vs भारत (1969)
  • 16 रन इंग्लैंड vs भारत (1977)

स्पष्ट है कि ईडन गार्डन्स पर 100+ लक्ष्य का पीछा करना बेहद दुर्लभ है।

भारत को क्यों मिली हार?

  • दोनों भारतीय ओपनर शून्य पर आउट होकर लौटे।
  • शुबमन गिल चोट के कारन बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।
  • टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज टिक्कर नहीं खेल सका और एक अंतराल के बाद विकेट गिरते रहे।
  • साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने आक्रामक रुख अपनाया।
  • स्पिनर साइमन हार्मर ने मैच में कुल 8 विकेट चटकाए।
  • कप्तान टेंबा बावुमा ने दूसरी पारी में नाबाद 55 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
  • हार्मर और बावुमा की जोड़ी ने भारत के हाथ से जीत छीन ली।
Tags:    

Similar News