AUS vs IND: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा वनडे, 17 साल से यहां मेजबान से नहीं हारी टीम इंडिया

AUS vs IND 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे एडिलेड में गुरुवार को खेला जाएगा। भारत को अगर सीरीज में बने रहना है तो ये मुकाहला हर हाल में जीतना होगा। भारत यहां 2008 से वनडे नहीं हारा है।

Updated On 2025-10-22 17:29:00 IST

AUS vs IND 2nd ODI Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा वनडे खेला जाएगा। 

AUS vs IND 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीजन, जिसे अब तक का सबसे बड़ा कहा जा रहा था,पर्थ में खेले गए पहले वनडे से फीका पड़ गया। रुक-रुककर हुई बारिश ने मुकाबले को 50 ओवर से पहले ही खत्म कर दिया। हालांकि, जो खेल हुआ उसमें ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह अपना दबदबा दिखाया और अब एडिलेड में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।

अच्छी बात ये है कि भारत यहां जनवरी 2008 के बाद से ऑस्ट्रेलिया से वनडे नहीं हारा है और 2011, 2019 में रनचेज करते हुए जीत भी हासिल की है।

पहले मैच की सबसे बड़ी बात रही ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी। दोनों ने नई गेंद से भारतीय टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। हेजलवुड खास तौर पर अपने फॉर्म और फिटनेस में दिखे, जो टीम के लिए राहत की बात है क्योंकि पैट कमिंस एशेज के पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के नए चेहरों ने दिखाया दम

ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच इसलिए भी खास रहा क्योंकि मैथ्यू रेनशॉ और मिशेल ओवेन ने वनडे डेब्यू में अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ट्रांजिशन के दौर में है और 2027 विश्व कप की तैयारी कर रही है। ऐसे में मैट कुहनेमन और जोश फिलिप जैसे खिलाड़ियों की झलक ऑस्ट्रेलिया की बेंच स्ट्रेंथ दिखाती है।

भारत की निराशाजनक शुरुआत

भारतीय टीम के लिए पहला वनडे किसी बुरे सपने जैसा रहा। रोहित शर्मा और विराट कोहली का कमबैक फीका रहा। कोहली शून्य पर आउट हुए, जबकि रोहित सिर्फ 8 रन बना सके। कप्तान शुभमन गिल का भी बल्ला नहीं चला, और टीम 50 ओवर तक टिक नहीं पाई। हालांकि, डेब्यू करने वाले नितीश कुमार रेड्डी ने आखिर में तेज़ रन बनाए और अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से प्रभाव छोड़ा।

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार 50 ओवर के प्रारूप में लौटी है, और खिलाड़ियों को दिल्ली टेस्ट (14 अक्टूबर को खत्म हुआ) के बाद बहुत कम समय मिला तैयारी के लिए। अब एडिलेड में भारत को अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी ताकि सीरीज बराबर की जा सके।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी और एडम ज़म्पा वापसी करेंगे जबकि फिलिप और कुहनेमन बाहर होंगे। भारत अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करेगालेकिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। पर्थ में बेंच पर रहे कुलदीप को अक्षर पटेल या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी की जगह शामिल किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैथ्यू रेनशॉ, कूपर कॉनॉली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा।

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

एडिलेड में कैसी रहेगी पिच

एडिलेड में पिछले कुछ दिनों से बारिश जरूर हुई है लेकिन मैच के दिन बारिश की संभावना नहीं है। मौसम ठंडा और बादलों से घिरा रहेगा। छोटी सीमाओं के कारण एडिलेड ओवल बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है।

Tags:    

Similar News