IND vs SA: ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी की शुरुआत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कप्तानी
India A squad vs South Africa A: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। इसके लिए इंडिया-ए स्क्वॉड का ऐलान हो गया। ऋषभ पंत कप्तानी करेंगे।
भारतीय दिग्गज ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ कप्तानी करेंगे।
India A squad vs South Africa A: ऋषभ पंत की टेस्ट टीम की वापसी की शुरुआत हो गई है। इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए पंत इंडिया-ए टीम की कप्तानी करेंगे। अपना रिहैब पूरा करने के बाद पंत भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करेंगे। उससे पहले, ये विकेटकीपर बैटर साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ इंडिया-ए टीम की कप्तानी करेंगे।
साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ 2 चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। ये दोनों मुकाबले बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे। पंत को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है जबकि साई सुदर्शन उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा को भी स्क्वॉड में जगह मिली है। लेकिन, ये तीनों ही खिलाड़ी दूसरे मैच में खेलेंगे।
बता दें कि ऋषभ पंत को इस साल इंग्लैंड दौरे पर पैर में फ्रैक्चर हो गया था। इसी वजह से वो सीरीज का आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे। उन्होंने एक टेस्ट में टूटे पैर से ही बल्लेबाजी की थी और अर्धशतक जमाया था। इसके बाद पंत लौट आए थे और एशिया कप में भी नहीं खेले थे और बेंगलुरु में अपना रिहैब पूरा कर रहे थे। उनकी गैरहाजिरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई।
India A squad for the 1st four-day match: ऋषभ पंत (कप्तान) , आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (डब्ल्यूके), साई सुदर्शन (वीसी), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन।
India A squad for the 2nd four-day match: ऋषभ पंत (C), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (WK), साई सुदर्शन (VC), देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।