IND vs SA 2nd T20: नए PCA स्टेडियम में कैसी होगी पिच? ओस बड़ा फैक्टर,साउथ अफ्रीका की बदलेगी किस्मत?
IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान पिच और मौसम का मिजाज कैसा होगा? जान लें।
IND vs SA 2nd T20: टीम इंडिया कटक में मिली 101 रन की धमाकेदार जीत के बाद अब मोहाली के पास मुल्लांपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में लय बरकरार रखने उतरेगी। पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और साउथ अफ्रीका को सिर्फ 74 रन पर समेट दिया था, ये टी20 में दक्षिण अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर था।
अब मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर दबाव होगा कि वे इस मैच में वापसी करें। उनकी गेंदबाजी ने कटक में शुरुआत में अच्छा किया था लेकिन हार्दिक पंड्या की तूफानी 59 रन की पारी ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था। भारतीय टॉप ऑर्डर भले ही फेल रहा लेकिन भारत की मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी ने मैच पूरी तरह उन्हें थमा दिया।
नए PCA स्टेडियम की पिच कैसी होगी?
महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,जिसे न्यू PCA स्टेडियम भी कहा जाता है,यहां अब तक IPL मैच तो खेले गए हैं लेकिन पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित होने जा रहा है। यही वजह है कि पिच को लेकर उत्सुकता ज्यादा है। यह पिच IPL में कभी बल्लेबाजों का स्वर्ग रही है, तो कभी कम स्कोर वाला मुकाबला भी हुआ है। यानी पिच का मूड पूरी तरह मैच डे पर ही साफ होगा।
ओस (Dew) यहां बड़ा रोल निभाती है,और इसकी वजह से रात में गेंदबाजों की पकड़ कमजोर पड़ सकती है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम के पहले गेंदबाजी करने की संभावना ज्यादा है। अगर पिच में हल्की घास मिली,तो तेज गेंदबाजों को शुरुआती स्विंग भी मिल सकती है। वरना बल्लेबाजों के लिए रन बनाना उतना मुश्किल नहीं रहेगा।
मुल्लांपुर में कैसा रहेगा मौसम?
एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के दौरान मौसम कुछ यूं रहेगा। सुबह के समय तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो दोपहर में 4 डिग्री उछलेगा। हालांकि, शाम के वक्त तापमान गिरकर 9 डिग्री तक पहुंच जाएगा। पूरे दिन मौसम धुंधला रहेगा। यहां एयर क्वालिटी खराब है, जो इस समय भारत के हिस्सों में आम है। ठंड और ओस, दोनों ही टीमों की रणनीति पर सीधा असर डालेंगे। खासकर स्पिनर और तेज गेंदबाजों की ग्रिप पर।
भारत का आत्मविश्वास आसमान पर है और साउथ अफ्रीका दबाव में। लेकिन नए मैदान की पिच,ठंडी रात और ओस यह मुकाबला दिलचस्प बना सकते हैं। दोनों टीमें पारी दर पारी नई रणनीति से उतरेंगी।