राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 सेमीफाइनल: सुपर ओवर में कैसे पहुंचा भारत-बांग्लादेश मैच? देखें वीडियो

Rising Stars Asia Cup 2025 में भारत A को बांग्लादेश A ने सुपर ओवर में हरा दिया। इसके साथ ही जितेश शर्मा की कप्तानी वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वैभव सुर्यवंशी के धुआंधार प्रदर्शन के बावजूद जीत नहीं मिली।

Updated On 2025-11-21 20:38:00 IST

Rising Stars Asia Cup 2025 में भारत A को बांग्लादेश A ने सुपर ओवर में हराया।

India A vs Bangladesh A: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश A ने भारत A को सुपर ओवर में हराकर फाइनल में जगह बना ली। दोहा के वेस्ट एंड पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194 रन बनाए। हबीबुर रहमान सोहन ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जबकि SM मेहरोब ने अंत के दो ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाकर स्कोर को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत A के गेंदबाज दबाव झेल नहीं सके और केवल दो ओवरों में 50 रन लुटा बैठे।

सुर्यवंशी ने किया कमाल

195 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत A को 14 वर्षीय वैभव सुर्यवंशी ने तेज शुरुआत दिलाई। पहले ही ओवर में 19 रन आए और उन्होंने मेहरोब को लगातार दो छक्के भी लगाए। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 19 गेंद में 50 रन पूरे कर लिए। सुर्यवंशी 38 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन वे टीम को मजबूत स्थिति में छोड़कर गए। हालांकि, मध्यक्रम लगातार दबाव में टूटता रहा और इससे रनगति पर असर पड़ा।

ओवरथ्रो ने मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया

भारत A को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। अशुतोष शर्मा ने एक शानदार छक्का लगाकर उम्मीदें जगा दीं और 3 गेंद में 8 रन का समीकरण रह गया। लेकिन अगली ही गेंद पर वह बोल्ड हो गए और मैच भारत की पकड़ से फिसलता दिखा। आखिरी गेंद पर एक रन संभव था, लेकिन बांग्लादेश के विकेटकीपर की बड़ी गलती और ओवरथ्रो के कारण भारत को 3 रन मिले और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।

सुपर ओवर में बांग्लादेश की जीत

सुपर ओवर में भारत की रणनीति पूरी तरह सवालों के घेरे में रही। टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर वैभव सुर्यवंशी जैसे बड़े खिलाड़ी को बल्लेबाजी के लिए न भेजकर टीम मैनेजमेंट ने हैरान कर दिया। वहीं गेंदबाज सु़यश ने पहली ही गेंद वाइड फेंकी, जिससे बांग्लादेश ने आसानी से मुकाबला जीत लिया। इस हार के साथ भारत A का अभियान निराशाजनक रूप से समाप्त हुआ।

भारत A का सफर खत्म

बांग्लादेश A अब फाइनल में श्रीलंका A और पाकिस्तान शाहीन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा। भारत A का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव से भरा रहा। पाकिस्तान A से बड़ी हार और सुपर ओवर में सेमीफाइनल हार ने टीम की रणनीति और संयोजन पर बड़े सवाल खड़े किए। हालांकि वैभव सुर्यवंशी का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में सबसे बड़ी सकारात्मक बात रही।

Tags:    

Similar News