ind vs sa 2nd test: शुभमन गिल नहीं खेले तो 3 बदलाव हो सकते, गुवाहाटी में वापसी के लिए करना होगा ये काम
ind vs sa 2nd test:शुभमन गिल की चोट से भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव तय है। टीम चार की जगह 3 स्पिनर के साथ जा सकती और आकाश दीप को तीसरे पेसर के रूप में उतार सकती।
ind vs sa 2nd test: कोलकाता में 30 रन से मिली हार के बाद टीम इंडिया पर अब सीरीज बचाने का दबाव है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसी बीच कप्तान शुभमन गिल की गर्दन की चोट ने टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
गिल के खेलने की उम्मीद बेहद कम है और ऐसे में भारत को प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव करने ही पड़ेंगे। टीम मैनेजमेंट भी इस बात को समझ रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अहम प्वाइंट दांव पर हैं, इसलिए सही संतुलन बनाना जरूरी है।
ऐसे में 3 बड़े बदलाव हैं जो भारत गुवाहाटी टेस्ट में कर सकता है। आइए जानते हैं वो क्या हो सकते हैं।
ध्रुव जुरेल को नंबर 4 पर प्रमोट करना
ध्रुव जुरेल ने पहले टेस्ट में अपनी तकनीक और संयम से काफी प्रभावित किया। हालांकि पहली पारी में उन्हें नंबर 7 पर भेजा गया था, जो उनके लिए थोड़ा नीचे का स्थान था। दूसरी पारी में जब वह नंबर 4 पर आए, तो टीम को स्थिरता मिली। गुवाहाटी में टीम जुरेल को गिल की जगह इस अहम पोजिशन पर उतार सकती। नंबर 4 की जिम्मेदारी ऐसी होती है, जहां बल्लेबाज को गिरती हुई पारी को संभालना भी होता है और जरूरत पड़े तो तेजी से रन भी बनाने होते हैं और जुरेल इस भूमिका के लिए फिट दिखते हैं।
गिल की जगह सुदर्शन या पडिक्कल
शुभमन गिल के बाहर होने की सूरत में भारत के पास दो ही शुद्ध बल्लेबाजी विकल्प हैं- साईं सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल। दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं और घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे। जो भी चुना जाए, उसे नंबर 3 पर ही भेजना होगा, क्योंकि यह पोजिशन किसी ऑलराउंडर की नहीं, बल्कि एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की होती है।वॉशिंगटन सुंदर ने कोलकाता टेस्ट में नंबर 3 पर ठीक-ठाक खेला लेकिन यह जगह एक नियमित बल्लेबाज की ही होनी चाहिए।
आकाश दीप को मौका
भारत ने कोलकाता में 4 स्पिनरों के साथ उतरकर बड़ी भूल की। अगर सुंदर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं करवानी है, तो उनकी जगह एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज को जगह दी जा सकती है। आकाश दीप तीसरे पेसर के तौर पर टीम को शानदार बैकअप दे सकते हैं और इससे जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज को भी राहत मिलेगी।
गुवाहाटी में सुबह का मौसम ठंडा रहने की संभावना है और 9 बजे शुरू होने वाले मैच में तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त मूवमेंट मिल सकती है। ऐसे में तीसरा पेसर टीम को फायदा दिला सकता है। गुवाहाटी में भारत के लिए यह मुकाबला करो-या-मरो जैसा होगा। कप्तान गिल उपलब्ध न हों तो जिम्मेदारी ऋषभ पंत पर और अधिक बढ़ जाएगी। टीम चाहे जिस भी संयोजन के साथ उतरे, उसे सीरीज बराबर करने के लिए बेहतर सोच और दमदार प्रदर्शन दिखाना ही होगा।