IND vs SA Final: भारत और द. अफ्रीका फाइनल बारिश में धुलेगा? रिजर्व डे पर मैच नहीं हुआ तो कैसे चैंपियन का फैसला होगा?
IND vs SA World cup Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को महिला विश्व कप फाइनल खेला जाएगा। इस दिन भी नवी मुंबई में बारिश की आशंका जताई गई है। हालांकि, फाइनल के लिए रिजर्व डे है। अगर इसमें भी मैच नहीं हो पाया तो कैसे चैंपियन का निर्णय होगा। आइए जानते हैं।
भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल बारिश में धुला तो क्या होगा? कौन चैंपियन बनेगा।
IND vs SA World cup Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला जाएगा। लंबे वक्त बाद नया चैंपियन मिलेगा। लेकिन इस बार मुकाबले का असली विरोधी शायद कोई टीम नहीं, बल्कि मौसम हो सकता। शहर में इस समय 74 फीसदी नमी, 31 डिग्री तापमान और करीब 20 किमी की रफ्तार से चल रही हवाएं पहले ही खिलाड़ियों की फिटनेस की परीक्षा ले रही। ऊपर से मौसम विभाग ने रविवार के दिन बारिश की आशंका जताई है, जिससे फैंस की धड़कनें बढ़ गईं हैं।
आईसीसी ने महिला विश्व कप फाइनल के लिए रिजर्व डे (Reserve Day) रखा है लेकिन कोशिश यही होगी कि मुकाबला 2 नवंबर को ही खत्म हो जाए, भले ही ओवर घटाने पड़ें। अगर बारिश नहीं रुकती और मैच उस दिन पूरा नहीं हो पाता, तभी खेल अगले दिन यानी रिजर्व डे पर जाएगा।
आईसीसी ने साफ किया मैच दो तरह की स्थितियों में रिजर्व डे पर जाएगा
- पहला, अगर 50 ओवर का खेल शुरू हो चुका है और बारिश से बीच में रुकता है (जैसे 19 ओवर पर) और कम ओवर का नया मैच शुरू नहीं हो पाया, तो अगले दिन पूरा 50 ओवर का मैच फिर से खेला जाएगा।
- दूसरा, अगर ओवर घटाकर खेल (जैसे 46 ओवर प्रति पारी) शुरू हो चुका है और फिर बारिश होती है, तो रिजर्व डे पर मैच वहीं से जारी होगा, दोबारा शुरू नहीं होगा। यानी फर्क इस बात पर है कि कम ओवर वाला चरण शुरू हुआ या नहीं।
अगर दोनों दिन यानी 2 और 3 नवंबर बारिश नहीं थमी और मैच पूरा नहीं हो पाया, तो भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
डीवाई पाटिल स्टेडियम इस टूर्नामेंट में पहले भी बारिश की मार झेल चुका। भारत-बांग्लादेश का मैच इसी मैदान पर रद्द हुआ था जबकि भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला लंबे समय तक बाधित रहा था। इस बार ग्राउंड स्टाफ पूरी तैयारी में है ताकि फाइनल किसी भी हाल में पूरा कराया जा सके।
जहां तक टीमों की बात है, दक्षिण अफ्रीका पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है। इंग्लैंड को 125 रन से हराकर उन्होंने सेमीफाइनल में जोरदार जीत दर्ज की। वहीं भारत की टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया। 339 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 15 मैचों से अजेय चल रही ऑस्ट्रेलिया को मात दी और खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
अब सवाल यही है कि क्या मौसम भारत या दक्षिण अफ्रीका का सपना तोड़ेगा, या फिर क्रिकेट खुद तय करेगा 2025 वर्ल्ड कप की असली विजेता टीम?