gautam gambhir: 'मैं सीरियस इसलिए रहता हूं, ताकि बाकी...' गौतम क्यों रहते हैं इतने गंभीर, कपिल शर्मा शो पर खोला राज

gautam gambhir kapil sharma show: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कपिल शर्मा के शो हमेशा सीरियस रहने की वजह का खुलासा किया है।

Updated On 2025-06-29 22:46:00 IST

Gautam Gambhir Kapil Sharma Show: अगर बॉलीवुड का एंग्री यंगमैन अमिताभ बच्चन को कहा जाता है तो भारतीय क्रिकेट में ठीक यही नाम टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर पर फिट बैठता है। गंभीर की जब भी चर्चा होती है तो ये सवाल हमेशा उठता है कि वो इतने संजीदा क्यों रहते हैं? हर वक् उनके चेहरे पर एक अलग ही गंभीरता क्यों नजर आती है। मैच की परिस्थिति कैसी भी हो, गौतम हमेशा गंभीर ही दिखते हैं। हाल ही में गंभीर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के साथ कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ के सेट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने व्यक्तित्व से जुड़े इस पहलू का राज बेपर्दा किया। 

‘द कपिल शर्मा’ शो के सेट पर केवल गौतम गंभीर ही नहीं पहुंचे थे। उनके साथ अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल भी थे। इन सभी ने शूटिंग के दौरान एक-दूसरे की जमकर टांग खींची। ‘द कपिल शर्मा’ शो के इस एपिसोड का टेलिकास्ट 5 जुलाई को होगा। लेकिन, उससे पहले उसका प्रोमो आया है, जिसमें गंभीर को अपनी सीरियस रहने और मैदान पर अक्सर होने वाली लड़ाई के बारे में बताया है। 



हमेशा गंभीर दिखने वाले गंभीर ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, 'मैं इसलिए सीरियस रहता हूं ताकि बाकी लोग हंस सकें और फोकस में रहें।' उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस जवाब पर दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए।

गंभीर ने कहा कि जब मैदान पर तनाव होता है, तो किसी एक को शांत रहना पड़ता है। वही जिम्मेदारी उन्होंने खुद ली है। उनका मानना है कि अगर कप्तान या कोच ही हड़बड़ा जाए तो बाकी टीम पर भी असर पड़ता है। यही वजह है कि वो हमेशा सीरियस दिखते हैं लेकिन अंदर से शांत रहते हैं।

वीडियो वायरल होते ही फैंस ने गंभीर के इस अंदाज़ की तारीफ की। कुछ ने लिखा कि अब समझ आया क्यों टीम इंडिया में बैलेंस बना रहता है। तो कुछ बोले कि गंभीर बाहर से कड़क हैं लेकिन दिल के साफ।

Tags:    

Similar News